शहर की तंग गलियों \ घरो में शिक्षा विभाग के नियमो को धता बता संचालित हो रहे प्राइवेट निजी स्कूल ज़िम्मेदार ?

शहर की तंग गलियों \ घरो में शिक्षा विभाग के नियमो को धता बता संचालित हो रहे प्राइवेट निजी स्कूल ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

स्कूलो में नौनिहालों के दाखिला कराने से पहले परख ले स्कूल की मान्यता
बच्चो के साथ हो सकता है कोई बड़ा हादसा शिक्षा विभाग के अधकारी बैठे आंखे मूंदे ऐसा प्रतीत होता है किसी बड़े हादसे का है इंतज़ार
गली मौहल्लो में धड़ल्ले से बिना मान्यता प्राप्त प्लेग्रुप, प्री प्राइमरी से आठवीं तक स्कूल हो रहे है
स्कूलों में नहीं सुरक्षा के व्यापक साधन ज़िम्मेदार ?
शिक्षा विभाग ने इसका अलर्ट किया जारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिय निर्देश
दर्जनों फ्रेंचाइजी बैठकर बच्चों को रहे पढ़ा मुख्य स्कूल के पास ही होती है मान्यता बाकी स्कूलों को भी मान्यता लेनी होगी।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रदेश में सरकार की शिक्षा प्रणाली के प्रति उदासीनता के चलते शहरो के गली मौहल्लो में प्री प्राइमरी से आठवीं तक स्कूलों की बाढ़ आ गई है | बात की जाये तो कई जगह देखने को मिला लोगो के द्वारा घरो में भी स्कूल संचालित किये जा रहे है | यदि शहर की बात की जाए तो अनेको स्कूल तंग गलियों स्थानों \ घरो में चल रहे है यदि वहा कोई हादसा हो जाए तो बच्चो के साथ हो सकता है बड़ा हादसा | परन्तु शिक्षा विभाग के अधकारी आंखे मूंदे बैठे है।, ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी बड़े हादसे का है इंतज़ार

यह भी पढ़ें 👉  खाटू श्याम मंदिर हल्द्वानी में “दिव्य काशी भव्य काशी” लाइव उद्घाटन कार्यक्रम देखा

शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार बिना मान्यता के स्कूल बच्चों को प्रवेश नहीं दे सकते और ना ही स्कूल चला सकते हैं। लिहाजा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी कहना है के अभिभावकों को सतर्कता बरतते हुए प्रवेश दिलाने से पहले मान्यता जरूर जांचनी चाहिए।

विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सुत्रोंके हवाले से रिश्वतखोरी की एक बड़ी खबर जनपद ऊधमसिंहनगर के शहर रुद्रपुर...