” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर अभियान प्रचलित हैं और इसी क्रम में
आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को श्री रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल के कुशल नेतृत्व में थाना तल्लीताल की महिला चीता पुलिस कर्मी कानि. सुमन राणा और पूनम द्वारा तल्लीताल क्षेत्र में पड़ने वाले राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय तल्लीताल एवम अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका विद्यालय तल्लीताल नैनीताल में जाकर अध्यनरत स्कूली छात्राओ को गौरा शक्ति मॉड्यूल के अंतर्गत गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हे बताया गया कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/222.jpg)
🔷 महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल गौरा शक्ति एप, डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
🔷 महिलाओं को गौरा शक्ति एप, हेल्पलाइन नंबर डायल 112 उत्तराखंड पुलिस एप SOS 🆘 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
🔷 वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया तथा नशे पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस का सहयोग करते हुए गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना देने हेतु अपील की गई।
🔷 सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सभी से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु कहा गया।
🔷 वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के दृष्टिगत किसी भी अनजान लिंक, नंबरों, एवं वेबसाइटों से दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना हेतु देने हेतु अपील की गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595