प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
काशीपुर। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से गुरूवार को तीन बदमाशों ने करीब चौदह लाख रूपये लूट लिये थे। शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लूटकांड के खुलासे हेतु पुलिस टीमों का गठन किया था। जानकारी के मुताबिक पीएनबी में करीब चौदह लाख रूपये की लूट पंजाब के तीन युवकों ने की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा किया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/p2-1.jpg.webp)
पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गये रूपयों के साथ ही 315 बोर के दो तमंचे व एक-एक कारतूस, फैक्ट्री मेड 32 बोर की ऑटोमेटिक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर बाइक बरामद की है। विदित हो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने लुटेरों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि लूटेरों ने काशीपुर क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार की बाइक का प्रयोग घटना में किया है। इस सूचना पर पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। रिश्तेदार की बाइक वापस करने की सूचना पर एक टीम के इंचार्ज द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर ढकिया गुलाबों रोड से आ रहे बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, लेकिन पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/kashipur-pnb-bank.jpg)
पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दबोचे गये बदमाश जुगराज सिंह पुत्र सरदार सरबन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलवीर सिंह निवासीगण कुहाड़का थाना सदर जिला तरणतारण (पंजाब) हैं। जिनके कब्जे से 14,10,500 रूपये नकद, दो अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस, एक अदद सेमी आटोमैटिक पिस्टल 32 बोर फैक्ट्री मैड मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर बाइक बरामद की गई है। घटना के अनावरण के दौरान वहां मौजूद पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/730185-uttarakhand-news-.jpg)
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं तो विधायक निधि से धनराशि नहीं दे सकता लेकिन इस कार्य हेतु विधायक निधि से 5 लाख रूपये दिलाने का भरोसा देता हूं। इस दौरान मेयर ऊषा चौधरी, आशीष गुप्ता, खिलेन्द्र चौधरी, उद्यमी देवेन्द्र अग्रवाल, व्यापार मण्डल पदाधिकारी अश्वनी छाबड़ा, प्रभात साहनी, अमन बाली, जतिन नरूला आदि भी मौजूद थे। बैंक लुटेरों को गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधानी, प्रदीप पंत, कपिल काम्बोज, वीरेन्द्र सिंह परिहार, कां. प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज सिंह, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार, थाना कुण्डा एसओ प्रदीप नेगी, का. देवेन्द्र विष्ट व नीरज कुमार, एसओजी पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, रविन्द्र सिंह, कां. कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेन्द्र कश्यप व पंकज विनवाल आदि शामिल थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595