रामनगर में स्कूल सील कॉलोनी की खरीद फरोख्त रोकी

रामनगर में स्कूल सील कॉलोनी की खरीद फरोख्त रोकी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं विकास प्राधिकरण की टीम की बड़ी कार्यवाही जानकारी के मुताबिक स्कूल सील कॉलोनी की खरीद फरोख्त रोकी! जी हा आज जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी टीम ने रामनगर छेत्र मे निरीक्षण किया गया जिसमे निम्न कार्यवाही की गयी है

यह भी पढ़ें 👉  भागदौड़ भरी ज़िंदगी से हल्द्वानी वासियो को सकून देगा सिटी फारेस्ट पार्क-कुमाँऊ आयुक्त दीपक रावत>>देखे VIDEO
  1. ग्राम गोरखपुर मे तुषार अग्रवाल द्वारा बनाये जा रहे विधालय को यथा स्थिति सील कर दिया गया
    2 ग्राम नायगाव चौहान मे प्रितपाल सिंह कडाकोटि द्वारा किये जा रहे कॉलोनी निर्माण की खरीद फरोख्त को रोके जाने हेतु रजिस्ट्रार रामनगर को पत्र प्रेषित किया गया
  2. मदर ग्लोरी स्कूल के पास कट रही अवैध कॉलोनी, टांडा मल्लू मे कट रही अवैध कॉलोनी व शिवलाल पुर रियनिया मे कट रही अवैध कॉलोनी का निरीक्षण किया गया जिसके स्वामित्व के संबंध मे तहसील रामनगर से पत्राचार किया जायेगा ताकि जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई जा सके।सयुक्त निरीक्षण मे जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रिचा सिंह अपर सहायक राजेंद्र कुमार राकेश आदि उपस्थित रहे।