संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हाइकोर्ट को सरोवर नगरी नैनीताल से हटाने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है। कहीं हाइकोर्ट की इमारत को अडानी व अम्बानी को सरकार देने की तैयारी में तो नहीं है। इस बात की जांच किए जाने की नितांत आवश्यकता है। य़ह तंज रविवार को रामपुर रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर कसा। प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि सत्ता पर आने पर कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी के झूठ के गर्भ से पुष्कर सिंह धामी सरकार पैदा हुई है। भाजपा की दूसरे टर्म की सरकार ने बेरोजगारी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। हरदा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को रिक्तियां बढ़ाने के लिए चुना हैं रिक्तियां भरने के लिए नहीं। आईएसबीटी के सवाल पर हरदा बोले 6 साल बीतने के बाद भी आईएसबीटी अस्तित्व में नहीं आया य़ह भाजपा सरकार कथनी व करनी के बीच के अन्तर को दर्शाता है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत को पूर्व सीएम ने जनता की जीत बताते हुए कहा कि जनता ने भाजपा की नीतियों को एक सिरे से नकार दिया है। पत्रकार वार्ता में हरदा के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पांडे, हरेंद्र किविरा, विनोद कोरगां, मुख्य रूप से मौजूद थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595