छोड़ो मटन उगाओ बटन

छोड़ो मटन उगाओ बटन
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जोहार मिलन केंद्र हल्द्वानी, नैनीताल मैं उद्यान विभाग के इंडो डच मशरूम परियोजना , ज्योलिकोट के तत्वाधान में मशरूम उत्पादन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन करते हुए वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक आरसी जोशी ने मशरूम में विद्यमान पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए कहा कि मशरूम में मौजूद पोषक तत्व न केवल इम्यून सिस्टम मजबूत करते हैं वरन कई बीमारियों से भी हमारा बचाव करते हैं केंद्र के मुख्य मशरूम विकास अधिकारी जेसी भट्ट प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की औषधीय गुणों से भरपूर मशरूम का उत्पादन एक नियंत्रित तापमान में बंद कमरों अथवा झोपड़ियों में पूरे वर्ष भर आसानी से किया जा सकता है वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ एसएस बिष्ट एवं सरस्वती बृजवाल ने बटन, ओयस्टर तथा मिल्की मशरूम की बारीकियां बताई कहा कि बेरोजगार नवयुवक एवं नव युवतियां कम पूंजी कम श्रम से अपनी आर्थिकी में वृद्धि कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जी जेसीबी बनभूलपुरा फिर एक बार धवस्तिकरण की हुई बड़ी कार्यवाही

भारतीय जीवन बीमा निगम पूर्व सीनियर डिविजनल ऑफिसर एवं जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक तथा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह पांगती ने कहा कि बिना श्रम एवं साधना के प्रतिफल नहीं मिलता इसीलिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का युवाओं ने लाभ लेना चाहिए। पूर्व मुख्य विकास अधिकारी एवं गोष्टी के विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर सिंह पांगती ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए शीटाके एवं गैनोडर्मा प्रजातियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गणेश जी के पूजन के साथ प्राचीन 18 दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ>VIDEO

इस अवसर पर शौका महिला समिति की अध्यक्षा बसंती टोलिया ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि कोई भी रोजगार छोटा या बड़ा नहीं होता किसी भी आयु में कोई भी रोजगार अपनाया जा सकता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पूर्व आर एम ओ एवं संगोष्ठी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह धर्मशक्तु ने महानगरों में कम श्रम से परेशान युवाओं से मशरूम को व्यवसाय के रूप में अपनाने का आह्वान किया और कहा महिला समूह के माध्यम से भी कई प्रकार के योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। संगोष्ठी में निर्मला पांगती ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मशरूम उत्पादन के अनुभव साझा की।
विभाग द्वारा बटन, शीटाके, ओयस्टर, स्पॉन सहित ताजा मशरूम का स्टॉल लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम रूद्रपुर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के यूजर्स चार्ज अब महिला स्वयं सहायता समूह की 89 महिलाओं ज़िम्मे

इस अवसर पर गगन पंत, हरिओम उपाध्याय,भवानी शंकर कांडपाल, भुवन चंद पांडे,जनार्दन चौधरी, बसंत सिजवाली,बीसी मुंगेली सहित 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे।