राज्य में अवैध तस्करों को किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध शराब के किसी भी प्रकार की तस्करी नहीं होने दी जाएगी> निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट
आबकारी टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की तो कुल 100 से भी ज्यादा नग ब्रांडेड शराब बरामद शक्स को गिरफ्तार
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | हल्द्वानी जहा एक ओर नशे पर लगाम लगाने एवम नशे का अवैध कारोबार करने वालो पर पुलिस प्रशाशन द्वारा नकेल कासी जा रही है वही इसी क्रम में आबकारी विभाग भी काफी सतर्क दिखाई दे रहा है आज आबकारी विभाग की टीम ने हल्द्वानी के एक घर में छापेमारी कर लाखों की
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/avedh-sharab.jpg)
अवैध ब्रांडेड शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है आबकारी निरीक्षक,हल्द्वानी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि काफी समय से विभाग के पास क्षेत्र के एक घर से अवैध शराब के बेचे जाने शिकायत मिल रही थी। इन्हीं गोपनीय शिकायतों को सक्रियता से लेते हुए आबकारी विभाग की एक टीम ने हल्द्वानी के तिकोनिया मल्ला गोरखपुर के पास एक घर में औचक तलाशी ली। छापे मारी के दौरान टीम ने घर के अंदर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। विभाग के अधिकारियों ने घर से 70 बोतलें और 35 पव्वे अवैध ब्रांडेड शराब जब्त की। घर के अंदर से जब्त शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है विभाग ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मुकदमा दर्ज,,,,,,निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा छापेमारी अभियान लगातार जारी हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595