गौलानदी भू कटान से रेलवे संचालन खतरे की जद में रेलवे एवम प्रशाशनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – हल्द्वानी | एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह द्वारा आज रेलवे, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-11-at-05.36.11-2.jpg)
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे लाइन के पास चैनेलाइजिंग बनाकर प्रोटक्शन वॉल बनाई जाएगी। जिससे रेलवे ट्रैक को खतरे की जद से दूर किया जा सके, उन्होंने बताया डीएम नैनीताल द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए जायेंगे, उसके बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए कार्य शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल जेसीबी मशीन लगाकर रेलवे की पटरियों के पास बोल्डर लगाए जा रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/RELWE-1-1.jpg)
ताकि ट्रैक को बहने से रोका जा सके, अधिक बरसात होने पर रेलवे के संचालन को खतरा हो सकता है, क्योंकि रेलवे ट्रैक के नीचे से काफी हिस्सा नदी में समा चुका है। फिलहाल रेलवे जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहा है, फिर तत्काल काम शुरू कर दिया जायेगा। वहीं एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग ट्रेक को भी देखा है, जो कि पूर्व की आपदा में बह गया था, उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा, हल्द्वानी से लेकर काठगोदाम तक रेलवे के संचालन में दिक्कत आ सकती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-11-at-05.36.36.jpg)
काठगोदाम \ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का ट्रैक खतरे की जद में है। रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक की जमीन का एक हिस्सा गौला नदी में चला गया है। जिसके चलते रेलवे ट्रैक को ज्यादा खतरा हो गया है, जिसके बाद से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे द्वारा रेल की पटरियों को लोहे की तारों से बांध दिया गया है। साथ ही जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक को बोल्डर के जरिए सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि रेलवे ट्रैक को पानी में बहने से रोका जा सके।
फिलहाल बरसात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, नदी, नाले पर फोर्स की तैनाती की गई है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बरसातों में बेवजह कोई भी अपने घरों से ना निकले, पहाड़ की तरफ जाने वाले मानसून का अलर्ट देखने और प्रशासन की सलाह पर ही आगे की ओर जाएं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595