- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * HS NEWS * हल्द्वानी \ विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक दि0 10.12.23 को वादी विनोद नेगी नि0 22/222 त्रिलोक पुरी दिल्ली, स्थायी पता – ग्राम बिष्ट बाखुली पो0ऑ0 चौखुटिया जिला अल्मोड़ा ने शिकायत दी कि 10.11.23 की रात्रि 02.00 बजे अज्ञात चोर द्वारा वादी का बैग जिसमें उसका लैपटाप था चोरी कर ले गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-11-at-07.05.57_8e1f88f6-1-1024x837.jpg)
इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR NO 526/23 U/S 379 IPC पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी द्वारा उ0नि0 तारा सिंह राणा मय पुलिस कर्मियो को सम्मिलित करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पतारसी सुरागरसी तथा आस-पास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अभियोग का अनावरण करते हुए दिनांक 11.12.23 को ही अभियुक्त साउद खान उर्फ साहिल खान पुत्र रहीश अहमद निवासी ऊटपड़ाव खताड़ी रामनगर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया गया लैपटाप मय चार्जर के बरामद किया गया।
पुलिस टीम –
1- व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस
2- उ0नि0 तारा सिंह राणा
3- कानि0 संजय दोसाद
4- कानि0 मौ0 राशिद
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595