धू धू कर जला वर्तमान समय का रावण ‘पुलकित आर्य’

धू धू कर जला वर्तमान समय का रावण ‘पुलकित आर्य’
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध के विरुद्ध देश व प्रदेश में चहुओर सोशल मीडिया से लेकर ज़मीन तक लोगों में रोष जारी है, जिसकी एक बानगी अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी यानी दशहरे के पावन अवसर पर भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  80 वर्षो से राजनैतिक पार्टिया नहीं बना सकी एक पुल ग्रामीण करेंगे 2022 विधानसभा चुनावो का वहिष्कार

हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा क्षेत्र के युवाओं ने देवी मंदिर के सामने भारी संख्याबल में एकत्रित होकर अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित तीनों आरोपियों को फांसी की सजा की पुरजोर मांग के साथ दुराचारी रावण के साथ आर्या का भी पुतलादहन किया। साथ ही अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। युवाओं ने एक स्वर में कहा की इस तरह की आपराधिक मानसिकता वाले लोगो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि देवभूमि जैसी शांत, सुरम्य वादी में ऐसी घटना दोबारा न घट सके और ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले लोगो को एक सख्त संदेश दिया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  कबाड कारोबार की आड़ नशे के तस्करो की बाढ़

आक्रोशित युवाओं में यश कविदयाल, यश भोजक, विशाल भोजक, अकाश उप्रेती, हर्ष जोशी, प्रकाश चम्याल, दिव्यांशु जोशी, अभिनव उपाध्याय, मयंक नेगी, अंशुमान आर्या, रोहित कर्मयाल, कुणाल पांडे, हिमांशु भट्ट, लवी पोखरियाल आदि शामिल रहे।