संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | यही है प्रदेश की धामी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति एक ओर देश और प्रदेश में वर्तमान सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की बड़े बड़े दावे कर रहे है वही सरकारी कर्मचारी दावों को पलीता लगाने से नहीं आ रहे बाज़ इसी कड़ी में अल्मोड़ा जनपद में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई को करते हुए जिले की सल्ट तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपए की धनराशि लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह धनराशि रिश्वत के रूप में ली जा रही थी। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।




कुमाऊं की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है अल्मोड़ा के सल्ट तहसील से भ्रष्टाचारी कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। फिलहाल विजिलेंस ने भ्रष्टाचारी कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व भी विजिलेंस ने हल्द्वानी में रजिस्टार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595