Ad

गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर अभिप्रेरणा पुस्तक का विमोचन…देखे VIDEO

गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर अभिप्रेरणा पुस्तक का विमोचन…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

2 अक्टूबर गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष्य पर प्रतिमाआंे पर पुष्प अर्पित किये
मंत्री आर्या द्वारा महालक्ष्मी किट 20, गोद भराई किट 08, स्वच्छता किट 10 एवं सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र 300 महिलाओं को दिये
राज्य आन्दोलनकारी जो आज ही के दिन शहीदों हो गये थे, उनकी शहादत पर श्रद्धासुमन अर्पित किये
गौराधन योजना के अन्तर्गत कन्या के जन्म पर 11 हजार की धनराशि

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | राष्ट्रीय पोषण अभियान का समापन राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवपुर कुरियागांव में जनपद प्रभारी एवं महिला सशक्तिकरण बाल विकास एवं खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री आर्या द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष्य पर प्रतिमाआंे पर पुष्प अर्पित किये गये। कार्यक्रम मंे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा अभिप्रेरणा पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री आर्या द्वारा महालक्ष्मी किट 20, गोद भराई किट 08, स्वच्छता किट 10 एवं सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र 300 महिलाओं को दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  विकास के लिए हमेशा तत्पर सरकार जिले को 109 करोड़ की योजनाओं की सीएम ने दी सौगात


अपने सम्बोधन में मंत्री आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की स्थापना पर सभी को बधाई दी। साथ ही राज्य आन्दोलनकारी जो आज ही के दिन शहीदों हो गये थे, उनकी शहादत पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होेंने कहा कि कुपोषण की लड़ाई के लिए उत्तराखण्ड में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार दिया जा रहा है। इसके माध्यम से हमारी सरकार उत्तराखण्ड को रजत जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य पर कुपोषण मुक्त राज्य बनायेंगे इसके लिए हम सभी को सहयोग देना होगा तभी हम कुपोषित मुक्त राज्य बना सकेते हैं। उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना के अन्तर्गत महिलाओं को प्रथम बच्चे के जन्म के अवसर पर 5 हजार रूपये दिये जा रहे हैं जिससे जच्चा व बच्चा स्वास्थ्य रहे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा 6000 लोंगों को महालक्ष्मी किट प्रसव के उपरान्त दिये गये है। इससे गरीब जनमानस अपने बच्चे और बच्चे की माता का संर्वार्गिण विकास हो सके सरकार इसके लिए तत्पर है। उन्होने कहा महालक्ष्मी किट के साथ-साथ गौराधन योजना के अन्तर्गत कन्या के जन्म पर 11 हजार की धनराशि दी जाती है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य जब रजत जयन्ती समारोह मनायेगा तब उत्तराखण्ड का लडके और लडकियों का लैंगिक अनुपात बराबर होगा। इसके लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग आवश्यक होगा तभी हम बालक और बालिकाओं के अनुपात को बराबर कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण की शिकायतों पर सख्त हुए क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर


उन्होंने कहा कि प्रदेश मे खेल को लेकर सरकार गम्भीर है, मेडल जीतकर आने वाले खिलाडियों के नगद पुरस्कार मे बढोत्तरी कर दी है। उन्होंने कहा जो खिलाडी राष्टीय एवं अन्तर्राष्टीय स्तर पर खेलते हैं उन्हें सरकार 4 प्रतिशत आरक्षण देगी। उन्होंने कहा आज का समय खेल व शिक्षा का है। मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा कि खेल में खिलाडी अपनी प्रतिभा देकर आर्थिकी अर्जित कर सकता है। उन्हांेने कहा प्रदेश सरकार ने खेल छात्रवृत्ति बढाकर 1500 कर दी है। मंत्री श्रीमती आर्या ने सभी प्रदेश वासिंयो से अपील की है कि खेल महाकुम्भ चल रहा है सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा स्टाल भी लगाये गये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, समीर आर्य, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, पार्षद प्रमोद तोलिया, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अधिकारी शिल्पी जोशी, पूनम रौतेला, ग्राम प्रधान ज्योति, नरेन्द्र मेहरा, दिनेश प्रसाद, त्रिवेणी ग्वाल के साथ ही आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...