जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 18 अक्टूबर को महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्वराज आश्रम में पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी जीके जन्म दिवस वह पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल पीसीसी सदस्य हरीश सिंह मेहता प्रदेश महासचिव महेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल प्रदेश महासचिव विजय सिजवाली वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह चीलवाल ललित जोशी पूर्व मंत्री हाजी सोहेल सिद्धकी जिला उपाध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी महिला प्रदेश महासचिव शोभा बिष्ट विमला सनगुड़ी वरिष्ठ नेत्री रत्ना श्रीवास्तव ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी जी एक अपार सेवा अपार ज्ञान और अपार विकास के लिए जाने जाते थे प्रदेश में चाहे रोजगार का क्षेत्र हो शिक्षा हो स्वास्थ्य हो सड़क हो हर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए पंडित नारायण दत्त तिवारी जी को हमेशा याद रखा जाएगा पंडित नारायण दत्त तिवारी जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ साथ केंद्र सरकार में भी सभी बड़े मंत्रालयों में रहकर देश और प्रदेश की विकास में अपना पूर्ण योगदान दिया है पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की ही सोच थी कि रोजगार के लिए सिडकुल की स्थापना प्रदेश में कर आज लाखों युवा रोजगार पा रहे हैं पीसीसी सदस्य केदार पडलिया महानगर महामंत्री गोविंद सिंह बगड़वाल महानगर उपाध्यक्ष सतनाम सिंह तिलोक बनोली अबरार सिद्धकी महानगर महासचिव संदीप भैसोड़ा ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड राज्य को एक नई दिशा और दशा देने का काम किया रोजगार के लिए जितने कारखाने स्वास्थ्य के लिए एम्स जैसे संस्थाओं की नींव रखना कुमाऊं के लिए सुशीला तिवारी जैसा अस्पताल स्थापित करना शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए विश्वविद्यालय और रोजगार परक शिक्षण संस्थान खोलने का काम पंडित नारायण दत्त तिवारी जैसी शख्सियत की ही ताकत थी उत्तराखंड वासी कभी भी तिवारी जी को नहीं भुला सकते पूरा देश पंडित नारायण दत्त तिवारी जी को विकास पुरुष के नाम से भी जानता है कार्यक्रम में पुष्पा नेगी निर्मला जोशी जया पाठक भवानी शंकर कांडपाल रमेश कोठारी ताहिर हुसैन संजय उपरेती हेम पांडे जगमोहन सिंह बगड़वाल आदि मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595