अतुल अग्रवाल



सबसे अहम बात शहर के सौन्द्रीयकरण मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर
दशकों से वयापार कर रहे व्यापारियों को हटाया जाता है
परंतु सरकारी भूमियो पर अवैध कब्ज़ो को नज़र अंदाज़ किया जाता है
राजनैतिक दवाब \ मिलिभगत \ अनदेखी ?
आखिर किसके संरक्षण में सरकारी सिंचाई भूमि \ पैदल पथमार्ग फुटपाथ पर बनाये गए आशियाने,,,,,,
फुटपाथ पर बनाये गए आशियानों में विधुत संयोजन कौन से मनको से दिए गए,,,,
इसी मार्ग से निकलते है बड़े बड़े माननीय संबंधित विभागों के अधिकारी निकलते है किसी को नदी दिया दिखाई ?
शेयर करे
HSN – हल्द्वानी,,,,,,महानगर हल्द्वानी में आज बढ़ती आबादी बढ़ते वाहनों की सख्या और शहर की जरुरत को देखते हुए माननीय उच्चन्यालय एवम सरकार \ शाशन प्रशाशन द्वारा शहर के मुख्य चौराहो के सौन्द्रीयकरण व मार्ग चौड़ीकरण को लेकर शाशन प्रशाशन \ संबंधित विभागों के द्वारा रोड के मध्य से दोनों ओर 12 \ 12 मीटर पर चिन्हीकरण किया गया,,,,
जिसके चलते शहर में दशकों से व्यापार करने वालो के प्रतिष्ठानो को हटाने का फरमान जारी करते हुए व्यावासिक प्रतिष्ठानो पर धवस्तिकरण की कार्यवाही भी की गई | कुछ व्यपारियो द्वारा अपने प्रतिष्ठान सवय तोड़ लिए गए,,,,,
वही दूसरी ओर शाशन प्रशाशन एवम नगर निगम द्वारा जनता के लिए शहर की पॉश कॉलोनी में पैदल पथ मार्ग फुटपाथ पर बनाए गए आशियाने
परंतु वही सरकारी विभाग की गुल \ पैदल पथ मार्ग ,फुटपाथ पर लोगो के द्वारा अपने आशियाने बना दिए गए,,,,
आखिर किसके संरक्षण में सरकारी सिंचाई भूमि \ नगर निगम के पैदल पथमार्ग फुटपाथ पर बनाये गए आशियाने,,,,,,
सबसे अहम् बात जहा एक ओर सरकार संबंधित विभागों के शाशन प्रशाशन के उच्च अधिकारियो का कहना है कि सरकारी भूमियो \ संम्पत्तियो पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा \ निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,,,,
वही दूसरी ओर शाशन प्रशाशन की नाक के नीचे पॉश कॉलोनी के फुटपाथ पर आशियानों का निर्माण > इसको क्या समझा जाये मिलीभगत \ अनदेखी
दूसरी अहम बात फुटपाथ पर बनाये गए आशियानों में विधुत संयोजन कौन से मनको से दिए गए,,,,
महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम में ऐसे अनेको स्थान है जहा सरकारी वन भूमि \ राजस्व भूमि \ सिंचाई भूमि \ नजूल भूमि पर अवैध कब्ज़े कर भवनों का निर्माण किया गया है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595