मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान हटाए वही सरकारी भूमि फुटपाथ पर आशियाने बनाए मिलीभगत \ अनदेखी ?

मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान हटाए वही सरकारी भूमि फुटपाथ पर आशियाने बनाए मिलीभगत \ अनदेखी ?
ख़बर शेयर करें -

अतुल अग्रवाल

सबसे अहम बात शहर के सौन्द्रीयकरण मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर
दशकों से वयापार कर रहे व्यापारियों को हटाया जाता है
परंतु सरकारी भूमियो पर अवैध कब्ज़ो को नज़र अंदाज़ किया जाता है
राजनैतिक दवाब \ मिलिभगत \ अनदेखी ?
आखिर किसके संरक्षण में सरकारी सिंचाई भूमि \ पैदल पथमार्ग फुटपाथ पर बनाये गए आशियाने,,,,,,
फुटपाथ पर बनाये गए आशियानों में विधुत संयोजन कौन से मनको से दिए गए,,,,
इसी मार्ग से निकलते है बड़े बड़े माननीय संबंधित विभागों के अधिकारी निकलते है किसी को नदी दिया दिखाई ?

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट ने दिया झटका किसकी ज़मीन, किसका हक ? * नजूल भूमि नहीं होगी ‘फ्री होल्ड *

शेयर करे

HSN – हल्द्वानी,,,,,,महानगर हल्द्वानी में आज बढ़ती आबादी बढ़ते वाहनों की सख्या और शहर की जरुरत को देखते हुए माननीय उच्चन्यालय एवम सरकार \ शाशन प्रशाशन द्वारा शहर के मुख्य चौराहो के सौन्द्रीयकरण व मार्ग चौड़ीकरण को लेकर शाशन प्रशाशन \ संबंधित विभागों के द्वारा रोड के मध्य से दोनों ओर 12 \ 12 मीटर पर चिन्हीकरण किया गया,,,,

जिसके चलते शहर में दशकों से व्यापार करने वालो के प्रतिष्ठानो को हटाने का फरमान जारी करते हुए व्यावासिक प्रतिष्ठानो पर धवस्तिकरण की कार्यवाही भी की गई | कुछ व्यपारियो द्वारा अपने प्रतिष्ठान सवय तोड़ लिए गए,,,,,

यह भी पढ़ें 👉  एलईडी असेंबल रास न आई हबीब को स्मैक तस्करी में दिखी मोटी कमाई 68 ग्राम स्मैक के साथ हवालात की हवा खिलाई

वही दूसरी ओर शाशन प्रशाशन एवम नगर निगम द्वारा जनता के लिए शहर की पॉश कॉलोनी में पैदल पथ मार्ग फुटपाथ पर बनाए गए आशियाने
परंतु वही सरकारी विभाग की गुल \ पैदल पथ मार्ग ,फुटपाथ पर लोगो के द्वारा अपने आशियाने बना दिए गए,,,,

आखिर किसके संरक्षण में सरकारी सिंचाई भूमि \ नगर निगम के पैदल पथमार्ग फुटपाथ पर बनाये गए आशियाने,,,,,,

सबसे अहम् बात जहा एक ओर सरकार संबंधित विभागों के शाशन प्रशाशन के उच्च अधिकारियो का कहना है कि सरकारी भूमियो \ संम्पत्तियो पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा \ निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,,,,

वही दूसरी ओर शाशन प्रशाशन की नाक के नीचे पॉश कॉलोनी के फुटपाथ पर आशियानों का निर्माण > इसको क्या समझा जाये मिलीभगत \ अनदेखी
दूसरी अहम बात फुटपाथ पर बनाये गए आशियानों में विधुत संयोजन कौन से मनको से दिए गए,,,,

महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम में ऐसे अनेको स्थान है जहा सरकारी वन भूमि \ राजस्व भूमि \ सिंचाई भूमि \ नजूल भूमि पर अवैध कब्ज़े कर भवनों का निर्माण किया गया है

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी खबर प्रसारित करने वालो की खैर नहीं,,,,पढ़े खबर क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी खबर प्रसारित करने वालो की खैर नहीं,,,,पढ़े खबर क्या है पूरा मामला

अतुल अग्रवाल यदि कोई भी सूचना देश की एकता, अखंडता अथवा सार्वजनिक शांति को प्रभावित करने वाली पाई जाती है, तो उस पर त्वरित एवं...