नशा मुक्ति अभियान की हकीकत कृषि मंडी कैंटीनो में नशे के कारोबारी नशेड़ियों का वर्चस्व कायम जिम्मेदार? …क्या बोले अध्यक्ष देखे VIDEO

नशा मुक्ति अभियान की हकीकत कृषि मंडी कैंटीनो में नशे के कारोबारी नशेड़ियों का वर्चस्व कायम जिम्मेदार?           …क्या बोले अध्यक्ष देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

अध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है यदि पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही इस पर लगाम नहीं कसी गई कभी भी नविन कृषि मंडी में प्रांगण में हो सकती है बड़ी
वारदात
नविन कृषि मंडी में प्रांगण नशे का हब बनकर रह गया है – अध्यक्ष कैलाश जोशी

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 207 नशे के इंजेक्शनों के साथ 03 शातिर नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एक ओर जिला नैनीताल एवम महानगर हल्द्वानी में मित्र पुलिस नशा मुक्ति अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे कर अपनी पीठ थपथपाती नज़र आती है | वही दूसरी विश्वशनीय सूत्रों के द्वारा यह जानकारी समय समय पर उजागर होती है कि नविन कृषि मंडी में प्रांगण में कैंटीने जलपान की आड़ में नशे के कारोबारी दिन ढलते ही सक्रिय हो जाते है |

नशेड़ियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दिन के उजाले में भी खुल्लेआम स्मैक एवं मदिरा का सेवन करते नज़र आते है | दिनाँक 12 \ 10 \ 2022 को सुचना प्राप्त हुई की कुछ नशेड़ी मंडी की दुकानों के समीप नशा कर रहे है | वही जब इस बात की पुस्टि करने आलू फड़ आढ़ती व्यापारी एशोसिसियन के अध्यक्ष कैलाश जोशी से बात की गई , उनके द्वारा बताया गया कि

यह भी पढ़ें 👉  NDMA ने की प्रेस ब्रीफिंग आख़िरी दौर में मिशन ज़िन्दगी उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ,PHOTOS -VIDEO

नविन कृषि मंडी में प्रांगण में संचालित कैंटीने जलपान की जगह नशे का कारोबार खुल्लेआम किया जा रहा है | उसी वक़्त अध्यक्ष के द्वारा मौके पर बंद पड़ी कैंटीन में कुछ अज्ञात युवा नशा करते हुए देखे गये | बात करने पर कैलाश जोशी के द्वारा बताया गया कि नविन कृषि मंडी में प्रांगण नशे का हब बनकर रह गया है | आज व्यापारी इतना त्रस्त हो गया है आये दिन मंडी परिसर में लूटपाट की घटनाये हो रही है | बाहर से आने वाले एवम स्थानीय व्यापरी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है | वही अध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है यदि पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही इस पर लगाम नहीं कसी गई कभी भी नविन कृषि मंडी में प्रांगण में हो सकती है बड़ी वारदात