प्रतिबंधित सिंघल यूज़ प्लास्टिक ज़ब्त नगर निगम टीम द्वारा बनभूलपुरा में सफाई व्यवस्था निरीक्षण… देखे VIDEO

प्रतिबंधित सिंघल यूज़ प्लास्टिक ज़ब्त नगर निगम टीम द्वारा बनभूलपुरा में सफाई व्यवस्था निरीक्षण… देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 12.11.2022 को वार्ड 26 बनभूलपुरा में नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा सहायक नगर आयुक्त, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, कंपनी के सुपरवाइजर ,और बैंणी सेना की बहनों के साथ door to door कूड़ा वाहन की जांच, गलियों/नालियों की सफाई की जांच,

सफाई व्यवस्था की स्थलीय जांच एवं बैंणी सेना द्वारा की जा रही निगरानी तथा यूजर चार्ज वसूली की प्रगति का निरीक्षण किया गया. घर घर जाकर प्रति दिन कूड़ा वाहन में कूड़ा देने और यूजर शुल्क बैंणी सेना की बहनों को देकर रसीद लेने की अपील/अनुरोध किया गया. 6500 रुपये यूजर चार्ज, 5000 रुपये प्रतिबंधित प्लास्टिक पाए जाने पर जुर्माना, लगभग 50 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्त की गई. कूड़ा वाहन तेज चलने ,कभी कभी देर से आने, नालियों की सफाई ना होने, पर्यावरण मित्र द्वारा 8 घंटा काम ना करने की शिकायतें भी मिली है. सभी शिकायत का समाधान डेली monitoring के माध्यम से कराया जाएगा. Zero West अभियान के अंतर्गत सभी परिवार /प्रतिष्ठान का कूड़ा, कूड़ा वाहन में लेने और सभी परिवार/प्रतिष्ठान से यूजर चार्ज लेने का संकल्प है. निगम क्षेत्र के निवासियों का अच्छा समर्थन और सहयोग प्राप्त हो रहा है. महापौर महोदय और सभी माननीय पार्षद का भी सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.