- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के सदस्यों की समस्याओ तथा लखनऊ नगर में वृद्धाश्रम की स्थापना के सम्बंध में माननीय ब्रजेश पाठक , उप मुख्य मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार से उनके आवास पर मिला प्रतिनिधिमंडल में इं शिव शंकर दुबे ,एन पी त्रिपाठी , इं आर के भाटिया ,इं दिवाकर राय, इं बलवंत प्रसाद थे । संघ के पंचम महाधिवेशन में दिये गए ज्ञापन के बिन्दुओ यथा तदर्थ सेवाओ का लाभ ग्रेच्युटी में भी देने ,दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा योजना का समुचित लाभ दिलाने ,ग्रेड वेतन 7600/ से 8700/ उच्चीकरण के हुए आदेशों का लाभ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-13-at-06.29.07_8329d371.jpg)
जिसके सम्बंध में न्यायलय से हुए निर्णय के उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने याचिकाकर्ताओं को दे भी दिया है, उसी भाति समस्त को देने हेतु शासनादेश कराने जिससे अन्य को न्यायालय मे न जाना पड़े , 30 जुन को सेवानिवृत्त को नोशनल इंक्रीमेंट देने तथा गुजरात राज्य की भांति पेन्शन राशिकरण 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने आदि बिन्दुओ पर सकारात्मक वार्ता हुई तथा उप मुख्य मंत्री जी द्वारा अपर मुख्य सचिव कार्मिक को निर्देश भी जारी किए गए। लखनऊ नगर मे ऐसे सीनियर सिटिजन जो अकेले रहते है जिसके कारण उनको अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , उनके लिए सीनियर सिटिजन होम की स्थापना हेतु संघ के प्रस्ताव पर भी उप मुख्यमंत्री जी द्वारा सकारात्मक रूख दर्शाते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595