![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-08-at-04.19.36-1024x683.jpeg)
अतुल अग्रवाल ” हालात -ए-शहर ” हल्द्वानी | 59 विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद साहब की जनसभा मै कल रात उमड़ा जनसैलाब शोएब अहमद ने जनसभा को संबोधित करते हुए बनभूलपुरा की आवाम से वादा क्या अगर आप लोग मुझे जीताकर देहरादून भेजते हो तो बनभूलपुरा वालों आप से वादा करता हो आपका हक़ जो आज तक आपको कांग्रेस की पूर्व विधायका जी जो अब हमारे बीच नहीं है उन्होंने बनभूलपुरा से हर बार जितने के बाद आपको आपका हक़ नहीं दिलाया सिर्फ वादे ही करे है हवा हवाई वो वादे वो हक़ आपको आपका भाई शोएब अहमद सूत समित दिलवाने का काम बनभूलपुरा वालों के लिए करेगा…
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-07-at-05.24.52-2.jpeg)
इसलिए भाइयों बहनों नौजवान साथियों इन कोंग्रेसीयों के झांसे मै ना आकर अबकी बार भाई शोएब अहमद को अपना विधायक चुने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अपने बच्चों के उज्जवल मुस्तकबिल के लिए 14 फरवरी को हम सबको मिलकर मतदान करना है अपने बूथ पर जाकर साइकिल के सामने वाला 8 नंबर का एक तरफा बटन दबाना है सभी बनभूलपुरा वासियो से अपील है इस बार भाई शोएब अहमद जी को विधायक के रूप मै चुनें बनभूलपुरा के हालात सिर्फ और सिर्फ शोएब अहमद जी को उत्तराखंड की सत्ता मै लाकर ही बेहतर हो सकते है हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब मिलकर भाई शोएब अहमद को जिताएंगे भाई शोएब अहमद को इस बार हल्द्वानी का विधायक बनाएंगे और जो आज कल बनभूलपुरा ले चुनावी मेंढक फालतू ओर निठल्ले लोग फिर रहे है और सिर्फ 1ही जुमला उन की जुबान पर है अगर कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो भाजपा जीत जाएगी मै उनसे पूछना चाहता हो उन निठल्लो से पूछना चाहता हो बनभूलपुरा वालों ने कांग्रेस का ठेका लिया है क्या ठेका तो तुमने लिया है हमारे वोटों का सोधा कर के तुम बनभूलपुरा के मुद्दों की बात क्यों नहीं कर रहे हो अपनी सभाओं मै सिर्फ तुम बनभूलपुरा की आवाम को डरा रहे हो जो आज तक कांग्रेस की बनभूलपुरा मै रणनीति रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-08-at-04.19.36-1-1024x683.jpeg)
डरा धमका कर बनभूलपुरा से वोट लेना तुम अपना जमीर बेच चुके हो ज़ब हम कांग्रेस को जीता सकते है तो अपने भाई शोएब अहमद एक तरफा वोट डालकर को क्यों नहीं जीता सकते अपने जमीर से तो थोड़ा सा सवाल कर सकते हो या सिर्फ यही कहते रहोगे ज़िन्दगी भर कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो भाजपा जीत जाएगी बनभूलपुरा की आवाम से अपील है इन ठेकेदारों की बातों मै मत आना ये वो लोग है जो सिर्फ अपनो की टांग खींचना जानते है अपनो को हाराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है इन्होने अपने जमीर बेच दिए है इसलिए ऐसे लोगो से बचे हल्द्वानी मै समाजवादी पार्टी और शोएब अहमद को मजबूत करे पिछले 5 सालों के संघर्ष और मेहनत को देखते हुऐ जो आपके बीच शोएब अहमद जी ने बनभूलपुरा के लिए करी है उस संघर्ष मेहनत को देखते हुऐ शोएब अहमद को पुरा बनभूलपुरा एक तरफा होकर वोट करे इन कांग्रेसयों के जुमले से ना डरे यह सिर्फ अपनी राजनीती चमकना चाहता है किसी भी हद तक गिरके इसलिए एक मौका शोएब अहमद साहब को एक मौका बनभूलपुरा को ज़रूर दे शोएब अहमद ज़िंदाबाद अखिलेश यादव ज़िंदाबाद समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद Mission 2022 in’sha’Allah हम फ़तेह करेंगे सबको देखा बारी बारी अबकी बारी शोएब अहमद सब पर भारी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595