संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | आज दिनाँक 12-04-2023 को युवा काँग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती के सम्बंध में तथा विद्युत पोलो की आवश्यकता के सम्बंध में तथा लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु अपने वार्ड क्षेत्र न 37,36,35 की मात्र शक्ति एवं युवा शक्ति के साथ अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग डी एस पागती मुलाकात कर अवगत कराया।उन्होंने दो ट्रांसफर वार्ड न 37 मल्ला चौफला तथा मित्र पुरम के लिए देने का आदेश अपने विभाग को दिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-12-at-02.48.16-1.jpeg)
इस दौरान युवा नेता वीरेंद्र बिष्ट तथा मात्र शक्ति अल्का आर्य ने भी वार्ड 36 में तारो के लटकने तथा अत्याधिक दूरी के मध्य पोलो को लगाने तथा लो वोल्टेज की समस्या एवं तथा घरों के उपकरणों के फूंकने की समस्या से अवगत कराया और विद्युत बिल केंद्र नजदीक जगह पर बनाए जाने की बात कही।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-12-at-02.48.36.jpeg)
उक्त समस्याओं को सुनकर अधिशासी अभियंता महोदय ने उचित आश्वासन दिया,और क्षेत्र के विकास के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही।
उक्त ज्ञापन प्रेषित करने के दौरान प्रमुख रूप से प्रदीप शौकर,पंकज अधिकारी,अंशुमन आर्य,सुजल सचिन,मनीष आर्य,अमन कुमार,तरुण कुमार,प्रशांत रावत,रोहित पांडे,छात्र संघ उपसचिव सौरव कुमार,अमन आर्य समेत दर्जनों युवा उपस्थित रहें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595