HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | आज हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता के दौरान मिडिया से रूबरू होते हुए नैंसी कॉन्वेंट एजुकेशनल एवं सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के प्रबंध निदेशक आई.पी.सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि अपने पिता स्वर्गीय सूबेदार मेजर श्रीराम सिंह की स्मृति में सूबेदार मेजर श्रीराम सिंह स्कॉलरशिप एवं अन्य योजनाओं की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत 4 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप वितरित की जाएगी।
नैंसी कॉन्वेंट समूह सोसायटी ज्योलिकोट नैनीताल की योजनाएं,,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/1-NAINSI.jpg)
1> नैंसी कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र की वार्षिक शुल्क 3.25 लाख रूपये है। ऐसे 200 छात्रों को 1.25 लाख रुपए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जायेगी।
2 > इस वर्ष नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग को M.Sc नर्सिंग (25 सीटे ) पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग,(40 सीटे ) की मान्यता प्राप्त हुई है। MSc नर्सिंग की संपूर्ण फीस 2.25 लाख रुपए और पोस्ट B.Sc नर्सिंग की संपूर्ण फीस 2.05 रुपए निर्धारित की है। संस्था द्वारा छात्राओं को विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र की छात्राओं को मुफ्त में उपरोक्त कोर्सेज में शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमें इनके पढ़ने, रहने खाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
3 > बड़े गर्व के साथ संस्था यह कहना चाहती है कि इस वर्ष से संस्था Sainik School, RIMC और NDA की तैयारी करने हेतू देश की जानी मानी संस्था WEDA (Winning Edge Defence Acadmy Dehradun) से जुड़ रही है। 200 छात्रों को 3.25 लाख रुपए में 1.25 लाख की स्कॉलरशिप देकर मात्र 2 लाख रुपए में CBSE की पढ़ाई के साथ साथ Sanik School, NDA, RIMC में प्रवेश हेतु तैयारी कराई जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/2-NAINSI.jpg)
आई.पी. सिंह, पिछले 42 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतू उन्हें कुमायूं श्री पुरस्कार,बेस्ट एजुकेटर पुरस्कार और एशियन एक्सीलेंस पुरस्कार जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
वर्तमान में, यह सोसायटी ज्योलिकोट नैनीताल में CBSE बोर्ड, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त, पूर्णतः आवासीय नैन्सी कॉन्वेंट स्कूल और स्टेट नर्सिंग काउंसिल उत्तराखंड, हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्विद्यालय और INC दिल्ली से मान्यता प्राप्त पूर्णतः आवासीय, केवल लड़कियों के लिए नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/hqdefault.jpg)
1993 में स्थापित नैंसी कॉन्वेंट पिछले 30 वर्षों से शैक्षिक, खेलकूद और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनवरत कार्य कर रहा है।
यहां देश के विभिन्न प्रांतों के कुशल शिक्षकों के निर्देशन में पढ़ाई के साथ साथ IIT, NEET, CLAT, सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की विशेष तैयारी कराई जाती है।
बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद, वाद विवाद थियेटर गीत-नृत्य कला एवं ट्रैकिंग इत्यादि कराई जाती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/211678863774.jpg)
2007 में स्थापित नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुमायूं का पहला नर्सिंग कॉलेज है जहां बीएससी नर्सिंग,एम एस सी नर्सिंग, जीएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की जाती है। यहां समय समय पर देश विदेश के नर्सिंग चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कॉलेज में पर्सनालिटी डेवलेपमेंट एवं विदेशों में नर्सिंग की नौकरी ज्वाइन करने हेतु कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। यहां की छात्राओं का अंतिम वर्ष आते आते देश के प्रमुख अस्पतालों जैसे वेदांता, मैक्स, जेपी, अपोलो में प्लेसमेंट हो जाता है। आज यहां की लगभग 2000 छात्राएं सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में देश विदेश में नर्सिंग की उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
पूर्व में संस्था ने देशभर से आए 35 मूक एवं बधिर बच्चों को 1998 से 2011 तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जिसमें पढ़ाई के साथ साथ उनके रहने खाने इत्यादि का कोई शुल्क नहीं लिया जाता था इस कार्य हेतु संस्था को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 2011 से 2016 तक संस्था ने देशभर के 45 गरीब एवं मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की इनसे भी पढ़ाई के साथ साथ रहने ओर खाने का कोई शुल्क नहीं लिया गया।
यह अविस्मरणीय पहल छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगी और उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595