HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



हल्द्वानी,,,,,,जिला अधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा आज गोला पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पीडब्ल्यूडी विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम उपस्थित रही।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गोला पुल से सटे पीडब्ल्यूडी के संपर्क मार्ग में भूमि कटाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आगामी मानसून के दौरान सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे सुरक्षा कार्य एवं गोला पुल के मध्य क्षेत्र की सुरक्षा हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) शासन को स्वीकृति के लिए भेजी गई है।
मानसून पूर्व आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने हेतु, एसडीएम हल्द्वानी द्वारा दोनों विभागों को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से अस्थाई सुरक्षात्मक कार्य प्रस्तावित कर कार्य प्रारंभ करें, जिससे संपर्क मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595