तीन दिनों के भीतर गौला नदी रिजर्व फॉरेस्ट अतिक्रमित भूमि खाली करें- एसडीएम शाह

तीन दिनों के भीतर गौला नदी रिजर्व फॉरेस्ट अतिक्रमित भूमि खाली करें- एसडीएम शाह
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

खबर शेयर करे

हल्द्वानी,,,गौला नदी रिजर्व फॉरेस्ट भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं पर्यावरणीय क्षरण को रोकने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम शाह ने सभी अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे तीन दिनों के भीतर अतिक्रमित भूमि खाली करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए बलपूर्वक हटाया जाएगा। इस संबंध में वन विभाग द्वारा भी स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटाने हेतु मुनादी (एडवाइजरी) जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम की तहबाजारी रसीद कटवाओ सड़को पर अतिक्रमण करवाओ

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र एवं नदी के किनारे कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है तथा सीवेज का अवैध रूप से निर्वहन किया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने वन विभाग को तत्काल चालान करने एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण में तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडेय एवं संबंधित रेंज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टीम द्वारा अतिक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई के लिए दस्तावेज तैयार किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के छुट्टभैय्या नेता अपने आकाओं को खुश करने के लिए तहरीर दे वापस लेकर जनता को कर रहे गुमराह – पनेरु>VIDEO

प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि गौला नदी रिजर्व फॉरेस्ट भूमि संरक्षित क्षेत्र है तथा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण, प्रदूषण या पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है। प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा अवैध निर्माणों को हटाकर क्षेत्र की पारिस्थितिक संतुलन को पुनर्स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...