मानचित्र विकास प्राधिकरण से आवासीय बन रहे व्यावासिक निर्माण को सील सब गोलमाल ?

मानचित्र विकास प्राधिकरण से आवासीय बन रहे व्यावासिक निर्माण को सील सब गोलमाल ?
ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता के शीशमहल में अवैध रूप से बन रहे फ्लैट को आज किया सील
महानगर में विकास प्राधिकरण से अनुमति आवास की खनन कर व्यावासिक गहरे बेसमेंट रात के अँधेरे में गली मौहल्लो में ?
आखिर शिकायत पर ही जागता है विकास प्राधिकरण JE \ AE सरकार वेतन कार्यालयों में बैठने के ???

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण युद्ध स्तर पर निरंतर अवैध निर्माण कार्यो पर कार्यवाही कर रहा है वही शहर में कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है कि आवासीय भूमि पर बड़े बड़े व्यावासिक प्रतिष्ठान रातो रात निर्माण कार्य है जारी आखिर किसकी शह पर बेधड़क अवैध निर्माण कार्य करने वालो के हो रहे है हौसले बुलंद

यह भी पढ़ें 👉  541 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर हल्द्वानी पुलिस की हिरासत में

इसी क्रम में आज प्राधिकरण की टीम ने आज काठगोदाम में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता के शीशमहल में अवैध रूप से बन रहे फ्लैट को आज सील कर दिया है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने शीशमहल में तीन आवासीय भवनों को मिलाकर व्यवसायिक निर्माण फ्लैट बनाने में किया जा रहा था। जिसको प्राधिकरण ने सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी शहर के निजी व्यवसायिक मालिकों के साथ की बैठक, दिए महत्वपूर्ण सुझाव।

.
ऋचा सिंह ने कहा की निर्माणकर्ता द्वारा आवासीय नक्शा पास कर व्यवसायिक निर्माण करने का काम किया जा रहा था, जिसकी शिकायत प्राधिकरण को मिली थी और आज प्राधिकरण ने सील की कार्यवाई की है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने हल्द्वानी शहर के सभी निर्माणकर्ताओ से अपील करते हुए कहा की लोग प्राधिकरण क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य बिना नक्शा पास कराए ना करें।

दिल्ली के ठगो का हल्द्वानी बना आपराधिक वारदातों का अड्डा आखिर ज़िम्मेदार ?

दिल्ली के ठगो का हल्द्वानी बना आपराधिक वारदातों का अड्डा आखिर ज़िम्मेदार ?

बाहरी शातिर अपराधी हल्द्वानी में दे रहे वारदातों को अंजाम ज़िम्मेदार ?1- वसीम उम्र- 30 वर्ष पुत्र बजीर अहमद निवासी- मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद...