संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विगत सात माह; उपरान्त राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलो ने पकड़ी रफ्तार । आज बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 4402 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी बुधवार को प्रदेश भर में 4402 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है, जोकि बीते दिनो से काफी अधिक है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 1956 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 6 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7456 लोगों की मौत हो चुकी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220119-WA0003-447x280-1.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220119-WA0004-768x992-1.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2020-07-23-at-11.30.51-AM-2.jpeg)
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 22962 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1678 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 592, बागेश्वर जिले में 148, चंपावत जिले में 75, उत्तरकाशी जिले में 38, हरिद्वार जिले में 694, अल्मोड़ा जिले में 225, रुद्रप्रयाग जिले में 16, पिथौरागढ़ जिले में 123, टिहरी जिले में 126, चमोली जिले में 73, पौड़ी जिले में 238 और उधमसिंह नगर जिले में 376 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 4482 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595