सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ने बहुउद्देशीय विधिक,जागरूकता शिविर का दीप प्रज्वलित करते हुए किया शुभारंभ

सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ने बहुउद्देशीय विधिक,जागरूकता शिविर का दीप प्रज्वलित करते हुए किया शुभारंभ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | रविवार को सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज, ज्योलीकोट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार के नेतृत्व में बहुउद्देशीय विधिक,जागरूकता शिविर का दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया।


उन्होंने का शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला व बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए जागरूक करना है । कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वे अच्छे रास्ते पर चल कर किसी ना किसी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में ‘‘हक हमारा भी तो है@75‘‘ के तहत जनपद में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  59 विधानसभा हल्द्वानी से समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद सपा के प्रत्याशी हुए घोषित


इस दौरान जिला प्रोबेशन विभाग के पंकज सती ने बताया कि महिलाओं को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही हो। महिलायें जागरूक हों तभी हमारा देश जागरूक होगा, महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा तभी हम अपनी आने वाली पीढी को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  300 बेड आरक्षित 80 आईसीयू सहित कोविड मरीजों के लिए


सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । बहुउददेशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण में शुगर तथा बीपी जांच 24 लोगों द्वारा किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, 04 विधवा, 04 दिव्यांगजन, 02 विवाह अनुदान राशि का फार्म वितरण किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, एसबीआई बैंक के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। शिविर में टैली/लॉ कानूनी सहायता सलाह केंद्र का स्टाल तथा महिला सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाकर शिविर में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट ललित मोहन जोशी, डॉ0 मीनाक्षी महतोलिया, सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रभारी सिस्टर मरीएला, उमा भंडारी, मोहित कुमार, पंकज कोहली, ग्राम प्रधान ज्योलीकोट शशि चन्याल सहित महिलायें बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।