![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/InShot_20230501_171653723-1.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल *HS NEWS * हल्द्वानी ! गौजाजली बरेली रोड में गर्भवती महिलाओं की अवैध तरीके से एक बिल्डिंग में हो रही डिलीवरी का आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भंडाफोड़ किया है, ममता बनकर शकीरा नाम की एक महिला अवैध तरीके से एक क्लीनिक का संचालन कर रही थी, जिसमें वह बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करा चुकी है, लेकिन बीते कुछ दिन पहले डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने पर एक महिला की हुई मौत के मामले में शिकायत स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अवैध डिलीवरी कराने वाली महिला के खेल का भंडाफोड़ किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230501-WA0279-2.jpg)
महिला अपना नाम बदलकर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवाती थी, जिसके पास से स्वास्थ विभाग और प्रशासन को बड़ी संख्या में दवाइयां मिली है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने जप्त कर लिया है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ रश्मि पंत द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है दोनों ही अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां पर अवैध तरीके से क्लीनिक महिला द्वारा चलाया जा रहा था।
जिस बिल्डिंग में यह क्लीनिक चल रहा था, उस बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर फिटनेस जिम का संचालन भी हो रहा था। क्लीनिक में इस दौरान भारी मात्रा में बायोवेस्ट भी पकड़ा गया है। जिस पर ₹50000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही क्लीनिक को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। ममता बनकर क्लीनिक चलाने वाली शकीरा ने मीडिया से यह बात कबूली कि उसके द्वारा कई सालों से यहां पर क्लीनिक चलाकर महिलाओं की डिलीवरी की जा रही थी। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, ऐसे में पूरे जनपद के अंदर अवैध क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप संचालकों में हड़कंप मच गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595