पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट,17 पुलिसकर्मी सस्पेन्ड
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज भेजा गया है।
सीएम आवास की सुरक्षा बढा दी गई है और पुलिस कमिशनर संवेदनशील इलाकों में निकले हैं।
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा मुख्यालय के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात
अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी पार्टियों के नेता नजरबंद
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटनास्थल से सुबूत बटोर रहे हैं। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी बल की तैनाती भी की गई है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-16-04-38-09-66_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44-1024x989.jpg)
15 अप्रैल की रात बीच चौराहे पर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूपी पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी, इसी दौरान उन पर हमला हुआ. जिसमें दोनों की मौत हो गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 युवकों ने अतीक और अशरफ को गोली मारी है. तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस हमले के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है.
गैंगस्टर के नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पकड़े गए तीनों हमलावर शातिर अपराधी हैं ,कम उम्र में ही उन्होंने क्राइम की दुनिया में कदम रखा था | तीनों ही हत्या लूट समेत कई संगीन आरोपों में कई बार जेल भी गए जेल में उनकी आपस में हो गई दोस्ती अतीक और अशरफ की हत्या करके डॉन बनना चाहते थे दोनों भाइयों की हत्या के आरोप में पकड़े गए
हमीरपुर निवासी शनि > कासगंज निवासी अरुण > और बांदा निवासी लवलेश पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी हैं तीनों को काल्विन अस्पताल में रख कर पूछताछ की जा रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-15-at-23.44.12-2-1024x573.jpeg)
शनि ने शुरुआत में कहा कि वह प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है वही दूसरे ने भी खुद को छात्र बताया तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों का आपराधिक इतिहास है इनका तीनों ने साजिश रची कि यदि अगर हम अतीक और अशरफ को मार देते हैं तो उनका नाम प्रदेश में नाम क्राइम की दुनिया में होगा जो लोग कलतक मफ़िआओ से डरते थे अब उनसे डरेंगे अपराध जगत में उनकी तूती बोलेगी
यही सोचकर तीनों ने वारदात को अंजाम देने की तैयारी शुक्रवार को भी तीनों अतीक पर हमला करने से पहले अस्पताल पहुंचे और सब जगह देखने के बाद शनिवार को पहुंचे और आसानी से मीडिया कर्मी बनकर माफिया का अंत कर दिया हालांकि इनके बयान के बाद भी पुलिस उनके स्थानीय थानों से संपर्क करके जाँच कर रही है शनिवार रात में ही तीनों जिलों की पुलिस को सूचना दी गई है उनके घर पर भी पुलिस की छापेमारी लगातार की जा रही है
अखिलेश यादव
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-15-at-23.44.13-1024x606.jpeg)
ओबेसी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-15-at-23.44.12-1-1024x738.jpeg)
सवालिया निशान लगाते हुए ओबैसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जाता है फौरन किसी को गोली मार देता है आप उनका वेपन चलाने का तरीका देखो जिस तरीके से वो लोग आए और उनका हाथ साधते हुए टारगेट करके गोली मारी गई | उनकी आंखों में एक ही निशाना कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी की सरकार में पुलिस की मौजूदगी में और मीडिया की मौजूदगी में ही गोली मारना मकसद प्रतीत हो रहा था , सुप्रीम कोर्ट प्रदेश की बीजेपी की सरकार से जवाब तलब करना चाहिए की क्राइम में यह कौन लोग हैं जो पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में पत्रकारों के लाइव टेलीकास्ट के वक़्त इस तरह का कोई मर्डर करते हैं सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर करे जिसमें इन्वेस्टिगेशन होनी चाहिए कमेटी बननी चाहिए सुप्रीम कोर्ट से मांग करता हूं
अतीक-अशरफ की हत्या पर बोलीं मायावाती- राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित है?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-15-at-23.44.13-1.jpeg)
रविवार की सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, उत्तर प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय उच्चतम न्यायालय अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर अनेक गम्भीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है तथा यह सोचने की बात है कि राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित है? उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले में देश की शीर्ष अदालत से उचित कार्रवाई की मांग की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595