संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |




हल्द्वानी \ देहरादून : राज्य निर्माण से पांच दशक पूर्व कभी अम्बेसडर कार मंत्रियो एवं लोगो की शान की सवारी मानी जाती थी ,आज के बदलते रुतवे चमक दमक के दौर में अम्बेसडर गाड़ियों के स्थान पर सरकार लक्ज़री हाईटेक गाड़ी जिसकी एक कार की कीमत लाखो की है ऐसी गाड़ियों की सुविधा दी जा रही है | ऐसे में अब एंबेसडर कार के दिन खत्म हो गए हैं ऐसे में उत्तराखंड सरकार अब खराब हो चुके अंबेडकर कारों को कबाड़ में बेचने का काम शुरू कर दिया है इसी के साथ 18 अम्बेसडर कारों को सरकार ने नीलाम किया है भारत में करीब 5 दशक तक अम्बेसडर कार राजनेताओं से लेकर आम आदमी की पसंद हुआ करती थी।
5 दशक तक राजनेताओं और अधिकारियों की पहली पसंद रही एंबेसडर कार को 1958 में हिंदुस्तान मोटर्स ने लॉन्च किया था लांचिंग के समय इस कार की कीमत 14 हजार रुपये रखी गई थी जो कि उस दौर अंतिम समय तक गाड़ी की कीमत ₹450000 रही। लेकिन आप यह अंबेडकर कार अधिकारियों और मंत्रियों के पसंद से दूर हो गई हैं।
शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय में खराब हो चुकी करीब 18 एंबेसडर कारों को बाहर कबाड़ में नीलाम करने के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595