सबसे अहम सवाल ये ज़हरीली गैस का सिलेण्डर कबाड़ी को बेचा किसने सूत्रों से जानकारी के मुताबिक जिसमे अमोनिया गैस थी यह वही गैस है जो काफी
दशकों पूर्व भोपाल में गैस रिसाव हुआ था , हज़ारो लोग प्रभावित हुए थेआजकल नशा करने वालो की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है जिसकी मुख्य वजह गली मौहल्लो में ही चोरी वही कबाड़ी को बेच देना यानि की चोरो का
काम आसान चोरी करो वही बेचो ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | रुद्रपुर की घटना के बाद जहन में एक सवालिया निशान लाज़िमी है | कबाड़ के कारोबार की दुकान \ गोदाम आवासीय छेत्र में होना लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ नहीं , जैसे रुद्रपुर में कबाड़ी के द्वारा ज़हरीली गैस के सिलेंडर को काटने के दौरान ज़हरीली गैस रिसाब से पूरे छेत्र के मकानों को खाली करना – एसडीएम,तहसीलदार,सीओ,सीएफएस सहित 300 से अधिक लोगो की तबियत बिगड़ना यह एक बड़े हादसे का संकेत है , बात की जाए ऐसा ही एक मामला कई वर्षो पूर्व भी आया था ,एक कबाड़ के कारोबारी के यहां ग्रेनेड व युद्ध के दौरान चलाय जाने वाले विस्पोटक बरामद हुए थे , उस वक़्त भी भारतीय सेना के विस्पोटक निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाया गया था , सबसे अहम सवाल ये ज़हरीली गैस का सिलेण्डर कबाड़ी को बेचा किसने सूत्रों से जानकारी के मुताबिक जिसमे अमोनिया गैस थी यह वही गैस का सिलेंडर है जो काफी दशकों पूर्व भोपाल में गैस रिसाव हुआ था , हज़ारो लोग प्रभावित हुए थे – दूसरा अहम सवाल आजकल नशेड़ी करने वालो की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है जिसकी मुख्य वजह गली मौहल्लो में ही चोरी वही कबाड़ी को बेच देना यानि की चोरो का काम आसान चोरी करो वही बेचो ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सबसे पहले शासन , प्रशासन , पुलिस प्रशासन को इस पर लगाम लगाना चाहिये वरना आवासीय रिहाइशी इलाको में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595