अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
आज लोकतंत्र का एक बड़ा पर्व विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने एवं एक बेहतर प्रत्याशी चुनने का पूर्ण अधिकार है | शुऐब अहमद का कहना है कि आज मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं | जिन्होंने अपना बहुमूल्य मत वोट हमको दिया और उनका भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं जो किसी कारणवश मतदान केंद्र नहीं पहुंच सके वोट नहीं दे सके लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/HALDWANI-.jpg)
सवाल किए जाने पर कि आज मतदाता वोटर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं इसको लेकर शोएब अहमद का कहना है कि वह निरंतर 2017 से जनता के बीच रहते हैं ,एवं जनता के सुख दुख एवं छोटे बड़े सभी कार्यों में लिये हमेशा आगे रहते हैं ,उनका यह भी कहना है कि पिछले साढे 5 वर्षों से लगातार जनता के बीच संपर्क रहते हुए जनता के सभी कार्य करता आ रहा हूं , और आगे भी करता रहूंगा यही मेरी लोकप्रियता का एक मुख्य कारण भी है वही शुऐब अहमद का कहना है कि जनता ने जो मुझे अपना आशीर्वाद अपना अमूल्य वोट दिया है में एक बार फिर सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने वोट ना देकर अपना आशीर्वाद भी उनको दिया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/15_6497619_835x547-m.jpg)
आखिर वह दिन आ ही गया जिसका लोगों को इंतजार था आज दिनांक 14 फरवरी 2022 उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में मतदान काफी शांतिपूर्वक रहा लोगो में मतदान को लेकर काफी उत्साह था लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों ने लगभग 70 परसेंट वोटिंग की लोगों में समाजवादी पार्टी को लेकर काफी जोश देखने को मिला और शोएब अहमद के लिए काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शोएब अहमद के कामों को लेकर लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया मगर काफी हद तक मतदाता खामोश रहा जो अंतिम समय तक नहीं खुल पाया इस अवसर पर शोएब अहमद ने सभी मतदाताओं पार्टी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद अदा किया । साथ ही ज़िला मीडिया प्रभारी शाहिद हुसैन ने भी आभार व्यक्त किया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595