संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी : बैंक का कर्ज हो जाने के चलते युवक ने अपनाया स्मैक का कारोबार वर्तमान में नैनीताल जनपद में नशे के कारोबार खूब फल-फूल रहा लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान की कड़ी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चैकिंग के दौरान लालकुआ निर्मल कॉलोनी निवासी स्मैक तस्कर को लगभग 6 लाख रुपए से अधिक की 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मीरगंज बरेली निवासी पंकज नामक बड़े स्मैक तस्कर से नशे की खेप लाकर उसे क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में फुटकर में बेचने को लाया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम लालकुआ क्षेत्र के अन्तर्गत सुभाष नगर स्थित बेरियर पर चेकिंग कर रही थी, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक लालकुआ की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख वापस भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके पास से 58 ग्राम स्मैक बरामद हो गयी। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम सुमित पुत्र सुरजपाल निवासी निर्मल कालोनी लालकुआं बताया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत लगभग 6 लाख से अधिक है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर बैंक का कर्ज हो जाने के चलते स्मैक का कारोबार करना शुरू कर दिया है लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595