स्मैक, नशीले इंजेक्शन, अवैध देशी/अंग्रेजी शराब, कच्ची खाम के साथ 9 गिरफ्तार

स्मैक, नशीले इंजेक्शन, अवैध देशी/अंग्रेजी शराब, कच्ची खाम के साथ 9 गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

आगामी चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु SSP NAINITAL के निर्देश पर जनपद में सघन चैकिंग अभियान जारी
10.71ग्राम स्मैक, 50 नशीले इंजेक्शन, 242 पव्वे देशी/अंग्रेजी शराब, 78 लीटर कच्ची खाम बरामद, वाहन सीज
कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपुरा, मुक्तेश्वर, कालाढूॅगी में कुल- 09 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी
मुक्तेश्वर में रेस्टोरेन्ट में शराब परोसते पाये जाने पर 01 गिरफ्तार

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा अलग-अलग 09 मामलों में अंग्रेजी, देशी, कच्ची खाम, स्मैक एवम नशीले इंजेक्शन बरामद कर 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

■ चौकी मण्डी प्रभारी उ0नि0 दिनेश जोशी, का0 अरूण राणा, का0 भूपाल सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान बेस अस्पताल के पास सोनू सिंह पुत्र स्व0 रामधारी निवासी- गली न0- 3 राजपुरा के कब्जे से 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

स्मैक तस्कर गिरफ्तार

■ थाना बनभूलपुरा- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अनश कुरैशी उर्फ कुबड़ा उम्र- 32 वर्ष पुत्र मुर्सलीन कुरैशी निवसी- आस्थाना मस्जिद के सामने गली, इन्द्रानगर ठोकर बनभूलपुरा के कब्जे से 10.71 ग्राम स्मैक के साथ रेलवे पटरी के ढलान पर गोला पार्किग से गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्व थाने में धारा- 08/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वार्डो में समस्त विकास कार्यो के लिए प्रयासरत नगर निगम * मेयर

उक्त के विरूद्व पूर्व में 02 एनडीपीएस, 01 पोक्सो एवं 01 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 शंकर नयाल
3- हे0का0 हरिकृष्ण मिश्रा
4- का0 लक्ष्मण राम

■ थाना बनभूलपुरा- चैकिंग के दौरान उ0नि0 विनोद घई, का0 मुनेन्द्र कुमार द्वारा सूरज पुत्र कालू राम निवासी- रामपुर रोड नियर पंचायत भवन देवलचौड़ खाम हल्द्वानी को जवाहर नगर तिराहा के पास से 58 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।

इसके अतिरिक्त हे0का0 हरिकृष्ण मिश्रा, का0 लक्ष्मण राम द्वारा मोहित कश्यप उम्र-23 वर्ष पुत्र किशन निवासी- राजपुरा वार्ड न0- 13 को वोलगा होटल के बाहर रेलवे पटरी को जाने वाले रास्ते पर 96 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है।
उक्त दोनो के विरूद्व थाने में 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

■ थाना मुखानी- थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चार धाम मन्दिर के पास फतेहपुर मुुख्य सड़क से करीब 100 मीटर की दूरी गुजरोड़ा की तरफ मुखानी में बख्शीश सिंह पुत्र स्व0 श्री गोपाल सिंह निवासी- ग्राम हरिपुर हरसान थाना बाजपुर के कब्जे से 261 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम लगभग 68 लीटर मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्लस में परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्व थाने में धारा- 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक नवाचार की मनमोहक प्रस्तुति

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 दीवान सिंह ग्वाल चौकी प्रभारी आम्रपाली
2- हे0का0 प्रेम सिंह तोमक्याल
3- हे0का0 गुरजिन्दर सिंह
4- का0 कुन्दन सिंह

■ कोतवाली हल्द्वानी- उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में चौकी राजपुरा व उनकी टीम द्वारा धोबीघाट राजपुरा से रमेश कश्यप पुत्र स्व0 रामधारी निवासी गली नं0- 03 राजपुरा वार्ड नं0- 12 हल्द्वानी जिला नैनीताल से 62 पव्वे देशी मसालेदार दबंग शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तारी टीम-
1- कानि0 सुरेश देवड़ी
2- कानि0 जगत सिंह

■ कोतवाली हल्द्वानी- पुलिस टीम द्वारा होन्डा बाई पास के पास आजम पुत्र वसीम उम्र- 22 वर्ष के कब्जे से 50 नशीले इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में धारा- 8/20 एनडीपीएस अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्याम सिंह बोरा,
2- का0 अरूण राठौर,
3- का0 ललित मेहरा

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कांग्रेस सरकार की बडी साजिश: महाराज

■ थाना मुक्तेश्वर- थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी के नेतृत्व में होटल-ढाबा एवं सार्वजनिक स्थानों में चैकिंग के दौरान भटेलिया बाजार रॉयल स्टोर के सामने दो मंजिला पर रेस्टोरेन्ट में ललित सिंह बिष्ट उम्र 32 वर्ष पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सुनकिया मुक्तेश्वर, नैनीताल द्वारा लोगों को शराब पीना व पिलाते पाया गया तथा 01 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, उक्त कृत्य किये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम

उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा
हे0का0 त्रिलोक नाथ
का0 बृजेश नयाल
■ थाना कालाढॅूगी- थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृृत्व में पुलिस टीम द्वारा बच्चीनगर गुरूद्वारा से 100 मीटर आगे बैलपड़ाव अवतार सिंह उम्र- 43 वर्ष पुत्र कुन्दन सिंह निवासी- ग्राम बच्चीनगर बैलपोखरा के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरिकेन से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्व थाने में 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 गुलाब सिंह
2- का0 अमरेन्द्र कुमार
3- का0 अशोक कुमार

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...