तथाकथित पत्रकारों की गैंग सक्रिय प्रेसवार्ता कराने के ठेकेदार गुट की सूचि में 10 से 12 नाम रहें सावधान

तथाकथित पत्रकारों की गैंग सक्रिय प्रेसवार्ता कराने के ठेकेदार गुट की सूचि में 10 से 12 नाम रहें सावधान
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | >>>

हल्द्वानी,,,,,,,पत्रकारिता के छेत्र में चौथा स्तंभ की कलम में बहुत ताक़त होती है चौथा स्तंभ की निष्पक्ष कलम तख्तो ताज बदल देती है चौथा स्तंभ जनता की निष्पक्ष आवाज को सरकार प्रशासनिक अधिकारियो तक पहुँचाती है जनता अपनी समस्याओ को चौथे स्तंभ के माध्यम से सरकार तक पहुंचाती है,,,,,,,

परतु आज देखा जा रहा है कि कुछ तथाकथित पत्रकार चौथे स्तंभ की छवि \ गरिमा को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है

300 का माइक 30 का डंडा खूब पनप रहा है बोलो बोलो मांडवाली का धंधा

Metallic Red Press Fake News Microphone Isolated on White Background 3D Illustration

वही कुछ महानगर में ऐसे भी है जो सुबह से यही खोजते रहते शहर में किसी व्यावासिक प्रतिष्ठान को शुभारम्भ कहा है बिन बुलाए पहले वह पहुंचते है फिर वीडियो बनाते है बाद व्यावासिक प्रतिष्ठान स्वामी को अपने शोशल मिडिया चैंक के व्यूवर दिखा प्रलोभन देते है कि हम आपके प्रतिष्ठान का अपने चैनल पर प्रसारण करेंगे झमारे इतने लाख सबक्राइबर इतने फालोबर है अपने व्यापार खूब चलेगा उसके एवज में हज़ारो रूपये की मांग करते है ऐसे लोगो से भी सावधान रहे,,, जनहित में

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार की पोल खुलने की तिलमिलाहट है कांग्रेस का प्रदर्शन: बंसल

महानगर हल्द्वानी में कुछ तथाकथित पत्रकारों ने अपने एक गुट का महानगर हल्द्वानी में सृजन किया है ये गुट प्रेसवार्ता कराने वाले आयोजकों से संपर्क करके अपनी बनाई हुई तथाकथित पत्रकारों की सूची उन्हें सौंपती उसके पश्चात माईक आई डी दिखाकर आयोजक से कहते है चैनल पर न्यूज ( पेढ ) यानि की न्यूज की ऐवज में चैनल के लिए विज्ञापन की बात रखते है तर्क देते है बिना विज्ञापन के चैनल न्यूज अपडेट नहीं करता कुछ समय पश्चात न्यूज़ को शोशल मिडिया पर प्रसारित कर आयोजक को लिंक भेज अतिश्री कर देते है

तथाकथित गैंग का एक व्यक्ति आयोजक से बात कर बताता है हमारे और साथी भी है उनको बुला ले फिर तुरत सभी को आनन फानन में सूचना दे बुलाया जाता है जो आते है वही तथाकथित पत्रकार होते हैं, जो इस गुट का हिस्सा हैं। इसका परिणाम यह होता है कि जो वरिष्ठ और निष्पक्ष जागरूक पत्रकार इस गुट में शामिल नहीं होते, उन्हें प्रेसवार्ता की जानकारी ही नहीं मिलती। इससे न केवल सही पत्रकारिता प्रभावित हो रही है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जा रहा है,,,,,,

सबसे अहम बात आप किसी भी राजनीतिक, गैर-राजनीतिक, सामाजिक संगठन या व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए प्रेसवार्ता आयोजित करना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप हल्द्वानी के सभी पत्रकारों की लिस्ट मिडिया सेंटर हल्द्वानी से ले न ही किसी भी एक व्यक्ति या समूह पर निर्भर न रहें। स्थानीय मीडिया सेंटर से अधिकृत पत्रकारों की सूची प्राप्त करें। सुनिश्चित करें कि आपकी प्रेसवार्ता में शहर के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया जाए, न कि केवल किसी विशेष तथाकथित समूह को,,,,,,,

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही 26 ई-रिक्शा सीज 53 वाहनों के चालान

शहर में एक छोटे समूह की मोनोपॉली पूरे प्रेसवार्ता तंत्र को प्रभावित कर रही है जिसका उजागर इस बात से हुआ हल्द्वानी में एक ज्वैलर्स शोरूम में लक्की ड्रा समारोह आयोजन किया। इस आयोजन के लिए शोरूम के प्रबंधकों ने किसी तथाकथित पत्रकार से पत्रकारों की सूची मांगी। उस पत्रकार ने अपनी गैंग के 10-12 पत्रकारों की सूची आयोजकों को दे दी। इस प्रक्रिया में अन्य वरिष्ठ और असली पत्रकार आयोजन की सूचना से वंचित रह गए,,,,,,,

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

आखिर इनके रहनुमा कौन LINE न 13 में अतिक्रमण कर गली बंद राजपुरा गौशाला के पास अवैध कब्जे शह ?

आखिर इनके रहनुमा कौन LINE न 13 में अतिक्रमण कर गली बंद राजपुरा गौशाला के पास अवैध कब्जे शह ?

सरकारी भूमियो पर अवैध कब्जेधारियों के चेहरे जनता के सामने बेनक़ाब होने चाहिएराजपुरा में सरकारी वन भूमि पर बहुमंजिले भवन का निर्माण करने वाला आखिर...