ऑनलाइन आभूषण खरीदने पर अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता – घनश्याम रस्तोगी
3 % जीएसटी सीधे उपभोक्ता की जेब पर पड़ रही भारी
3 % बढ़ी जीएसटी से ज्वेलर्स कारोबारियों को काफी दिक्कतों करना पड़ रहा है सामना – घनश्याम रस्तोगी
संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी घनश्याम रस्तोगी से धनतेरस दीपावली त्यौहारों को लेकर सोने के आभूषणों ( जवैलर्स कारोबार ) को लेकर आज खास बातचीत की गई | घनश्याम रस्तोगी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020 कोरोना काल में जवैलरी कारोबार काफी मंदी के दौर से गुजर रहा था ,वहीं व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में बाजार पूर्णता बंद रहा जिससे परेशानियों का भी सामना करना पड़ा ,परंतु 2021 में सर्राफा बाजार कारोबार ने थोड़ी गति पकड़ी वही घनश्याम द्वारा बताया गया वर्ष 2022 श्रादो में सोने का दाम ₹51हज़ार में 10 ग्राम था परंतु बाजार में नहीं थे , घनश्याम द्वारा बताया गया जैसे ही
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/Gold-Silver-Price-Today-12.webp)
सोना हुआ 52 हज़ारी
गोल्ड सोने के दामों में तेजी पकड़ी है बाजार में आभूषण खरीदने वाले उपभोक्ता आभूषण की दुकान तक पहुंच सोने के आभूषण खरीदना पसंद कर रहे हैं ,उनके द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार के द्वारा सोने के आभूषण गोल्ड पर 3 % की जीएसटी लगा दी गई है ,बढ़ी जीएसटी से ज्वेलर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
3 % जीएसटी सीधे उपभोक्ता की जेब पर पड़ रही भारी घनश्याम द्वारा बताया गया है कि आगामी धनतेरस दीपावली पर उपभोक्ता चांदी की मूर्ति -चांदी के सिक्के -चांदी के बर्तन- खरीदते हैं और आने वाले त्योहारों पर इसका लाभ ज्वेलर्स कारोबारियों को जरूर मिलेगा जिसको लेकर आभूषण के कारोबारियों ने बड़ी तैयारी कर रखी है उनके द्वारा बताया गया है कि चांदी की मूर्तियां मुंबई से आती है एवं सिक्के दिल्ली से मंगाए जाते हैं , इस वर्ष जवैलर्स कारोबारियों को त्योहारी सीजन में कारोबार बढ़ने की काफी उम्मीदें हैं
घनश्याम रस्तोगी सवाल किए जाने पर जैसे आज के हालात हैं ऑनलाइन खरीदारी ने बाजार में काफी मंदी दिखाई दे रही है ,क्या इसका असर आभूषणों जवैलर्स कारोबारियों पर भी पड़ा है उनका कहना है ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि उपभोक्ता द्वारा ऑनलाइन आभूषण खरीदने पर अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता उपभोक्ता ऑनलाइन अन्य सामान जैसे बर्तन कपड़े इत्यादि की खरीदारी कर सकता है परंतु आभूषण खरीदने का साहस नहीं जुटा सकता
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595