संवाददाता अतुल अग्रवाल ”; हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जगदम्बा नगर वार्ड 8 में स्थापित नलकूप की मोटर आज 5 दिन गुजर जाने के बाद भी ठीक नहीं हुई है। जिस कारण क्षेत्र से जुड़े परिवारों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में आज कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सौरभ भट्ट के नेतृत्व में कई स्थानीय लोग उत्तराखंड जल संस्थान के तिकोनिया स्थित कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देने पहुंचे। यहाँ अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता रविंद्र कुमार के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए लोगों ने कहा कि आए दिन नलकूप की मोटर खराब होती रहती है। मोटर खराब होने की स्थिति में उन्हें पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोला का पानी दिए जाने की व्यवस्था की जाए। आजकल बच्चों की परीक्षाएं चल रही है, साथ ही चैत्र के नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं। अब वो बच्चों की परीक्षाओं पर ध्यान दें, अपने त्योहार पर ध्यान दें या फिर बाल्टियां हाँथ में लेकर सड़कों में पानी के लिए खड़े रहें। यदि जल्दी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो भारी संख्या में परिवारों के साथ जल संस्थान में तालाबंदी, धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/20230321_125827.jpg)
वहीं, सहायक अभियंता रविंद्र कुमार द्वारा गोला के पानी की व्यवस्था को सुचारू करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि एक-दो दिनों में नलकूप की मोटर को ठीक कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सौरभ भट्ट, विमल पांडे, श्रीकृष्ण भट्ट, नवीन जोशी, नरेश फुलारा, युगल महतोलिया, दामोदर महतोलिया, अनिल नेगी, बद्रीदत्त पनेरु, महेश पांडे, पानदेव रुवाली आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595