जो भी वाहन मेले स्थल में प्रवेश करेंगे उनकी वापसी उसी मार्ग से नहीं होगी
निर्णय का पूर्णता पालन नहीं किया गया पूर्व की भांति वाहनों का प्रवेश मेले स्थल तक वर्जित कर दिया जाएगा
वाहन वापस ओ के होटल मार्ग की ओर जाते हुए दिए दिखाई
मेला आयोजक अपनी बात पर नहीं उतर सके खरे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-8.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दीपावली के मौके पर दिवाली मेला आतिशबाजी कारोबारियों के द्वारा श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में लगाया गया है त्योहारों के मद्देनजर शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए कई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं एवं त्योहारों पर खरीदारी करने के लिए उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए किसी भी प्रकार का वाहन बाजार क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया गया है वही दीपावली मेला आतिशबाजी स्थल तक किसी भी प्रकार के बाहर लाना शासन प्रशासन द्वारा वर्जित किया गया था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0124.jpg)
वही आज आतिशबाजी के कारोबारी अपना पक्ष लेकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे व्यापारियों के द्वारा कहा गया कि वाहनों का प्रवेश वर्जित करने के कारण कारोबार नहीं चल पा रहा है एवं कारोबारियों के द्वारा लाखों रुपए की आतिशबाजी लगाई गई है ग्राहक ना आने के कारण आतिशबाजी कारोबारियों के सामने संकट गहरा गया है एवं में शासन प्रशासन से अपील करते हैं कि आतिशबाजी खरीदारों को मेले स्थल ताक वाहन आने की अनुमति प्रदान की जाए वहीं एसपी सिटी के द्वारा कहा गया कि शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेला स्थल तक वाहनों को लाने की अनुमति देना यातायात व्यवस्था के लिए उचित नहीं होगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0138.jpg)
वही व्यापारी अपनी बात को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों के समक्ष इस फैसले से कारोबार प्रभावित होने की बात कहते रहे जिसके पश्चात एसपी सिटी सिटी मजिस्ट्रेट यातायात पुलिस के अधिकारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ओ के होटल से वाहन रामलीला मैदान में प्रवेश करेंगे एवं राम मंदिर रेलवे बाजार होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे पुलिस प्रशासन के इस निर्णय को व्यापारियों द्वारा स्वीकार किया गया वहीं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के द्वारा यह भी हिदायत दी गई है कि जो भी वाहन मेला स्थल में प्रवेश करेंगे उनकी वापसी उसी मार्ग से नहीं होगी यह व्यवस्था मेला आयोजकों को सवय करनी होगी यदि इस निर्णय का पूर्णता पालन नहीं किया गया पूर्व की भांति वाहनों का प्रवेश मेले स्थल तक वर्जित कर दिया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG20211102151725.jpg)
इस निर्णय पर मेला आयोजक सहमत दिखाई दिये लेकिन वहीं दूसरी ओर देखा गया कुछ ही घंटों के बाद मेला स्थल से वाहन वापस ओ के होटल मार्ग की ओर जाते हुए दिखाई दिए इससे एक बात स्पष्ट होती है कि मेला आयोजक अपनी बात पर नहीं उतर सके खरे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595