एसपी क्राइम नैनीताल ने किया मुक्तेश्वर थाने के वार्षिक निरीक्षण एवम अधीनस्थ पुलिसकर्मियों व आम जनमानस के साथ जनसंवाद

एसपी क्राइम नैनीताल ने किया मुक्तेश्वर थाने के वार्षिक निरीक्षण एवम अधीनस्थ पुलिसकर्मियों व आम जनमानस के साथ जनसंवाद
ख़बर शेयर करें -
                     संवाददाता अतुल अग्रवाल ''हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | 

एसपी क्राइम नैनीताल द्वारा थाना मुक्तेश्वर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम जनमानस के साथ भी किया गया जनसंवाद

14 फरवरी 2023 को डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल महोदय द्वारा थाना मुक्तेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाने की सशस्त्र एवं सुसज्जित पुलिस गार्द द्वारा महोदय को सलामी देकर अभिवादन प्रकट किया गया।

➡️ एसपी क्राइम नैनीताल द्वारा सर्वप्रथम थाने का भौतिक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर की साफ-सफाई, सीज वाहनों का रखरखाव, कर्मचारी बैंकों का मेंटेनेंस एवं मैंस (भोजनालय) में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता परखी गई।

➡️ थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए थाने में रखे महत्वपूर्ण रजिस्टरो, महत्वपूर्ण दस्तावेजो एवं प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति की अध्यावधिक स्थिति जांची गई।

➡️ थाने के सीसीटीएनएस ऑनलाइन कार्यों का निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन जी.डी, एफ.आई.आर, आरोप पत्र, अंतिम रिपोर्ट सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलो की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिक बच्चे अवैध खनन को दे रहे अंजाम पुनः गौलापार पुल खतरे की ज़द में प्रशाशन मौन

➡️ इस दौरान उनके द्वारा थाने के मालगृह में रखे मार्लों का निरीक्षण, उनका रखरखाव, आपदा उपकरणों का रखरखाव एवं उन्हें तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए गए।

➡️ थाने के शस्त्रागार में रखें विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं एम्यूनेशन का मिलान जीपी लिस्ट से करते हुए उप निरीक्षको पुलिस कर्मचारियों को वेपन हैंडलिंग की कार्यवाही तथा शस्त्रों के रखरखाव एवम उनकी साफ-सफाई के बारे में निर्देशित किया गया।

➡️ इस दौरान थाने में नियुक्त समस्त उपनिरीक्षक गणों एवं पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया जिसके माध्यम से जांच अधिकारियों को समयानुसार लंबित जांच एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण एवं पुलिस कर्मचारियों को बीट पुलिसिंग पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ संपूर्ण निरीक्षण के पश्चात एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र की जनता के साथ जनसंवाद के माध्यम से उनकी स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए तथा पुलिस संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु अधीनस्थों को निर्देशित भी किया गया। जनसंवाद गोष्टी के माध्यम से एसपी क्राइम द्वारा आम जनमानस को नैनीताल पुलिस द्वारा प्रचलित विभिन्न अभियानों के बारे में अवगत कराया गया तथा बताया गया कि वर्तमान समय में अब उत्तराखंड पुलिस भी मॉर्डनाइजेशन की ओर बढ़ रही है। अतः किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको दूरदराज क्षेत्रों से पुलिस थाने में आने की आवश्यकता नहीं है। अतः किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर सूचना एवं शिकायत दर्ज करा कर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड कर उक्त ऐप के माध्यम से भी आप घर बैठे उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं (महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति ऐप, यातायात अवदूषण (traffic violation) को रोकने हेतु ट्रैफिक आई ऐप, साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतें एवं उनका निराकरण, किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं का ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।

एसपी क्राइम नैनीताल द्वारा अपने वक्तव्य में स्थानीय लोगों को बताया गया कि मुक्तेश्वर क्षेत्र के राजस्व ग्राम को रेगुलर पुलिस में स्थानांतरित किए जाने हेतु थाना मुक्तेश्वर की धानाचुली एवं धारी चौकी का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कल ऑनलाइन रूप किया जा चुका है जहां पर पूर्व में ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतः स्थानीय जनमानस पुलिस चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थानीय पुलिस का सहयोग करने के साथ-साथ वर्तमान पुलिस प्रक्रिया को भी समझने का प्रयास करें जिससे एक सभ्य एवं सुरक्षित समाज की स्थापना की जा सकेगी।।

थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, श्री चंद्रशेखर कन्याल (वाचक) एसपी क्राइम नैनीताल सहित थाने में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।