एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्टी दिए निर्देश

एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्टी दिए निर्देश
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 08.10.2022 को डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्टी की गई। गोष्ठी के दौरान सभी को निम्न निर्देश दिए गए:-

🔹 लगातार वर्षा हो रही है सड़कों में लैंडस्लाइडिंग होने की भी संभावना रहती है। सभी थाने आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आध्यात्मिक जीवन से इंसान को मिलता है मोक्ष -गजेंद्र सिंह बिष्ट

🔹 आगामी बारावफात एवं वाल्मीकि जयंती के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी थाने अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा रात्रि में ऑपरेशन क्लीन स्वीप की कार्रवाई करेंगे।

🔹 स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी अलर्ट मोड में रहकर लगातार वॉच करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण हटाया दिखाई दिया जिलाधिकारी का आवास

🔹 हाल ही में अपराधियों द्वारा सरहदीय जनपद में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी थाने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि के दौरान गस्त प्रभावी करेंगे तथा स्वयं भी थाना क्षेत्र में चेकिंग करेंगे।

🔹 सभी संबंधित क्षेत्राधिकारी जोनल चेकिंग करेंगे तथा अपनी लोकेशन से भी अवगत कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जगदंबा नगर भोटिया पड़ाव में बिंद्रेश भट्ट द्वारा मानचित्र अवासीय भूतल मे किये गए व्यवसायिक निर्माण को सील किया सील

🔹 परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जारी किए गए आई रेड ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं का विवरण शत प्रतिशत अध्वाधिक करने की कार्यवाही करें। इस संबंध में गंभीरता से कार्य करें।

🔹 थाना स्तर पर ANTF का गठन किया जाय। नशे पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाने अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें।