संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | आज 25 मई 2023 को इंटरार्क मजदूर संगठन के नेतृत्व में इंटरार्क कंपनी सिडकुल पन्तनगर व किच्छा के मजदूरों द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश को लागू कराने की मांग करते हुवे SDM रुद्रपुर को ज्ञापन सौंपा ।और हाईकोर्ट के उक्त आदेश को लागू करा सभी 32 मजदूरों के उत्तराखंड राज्य से बाहर किये जा रहे स्थानांतरण पर रोक लगाने और 28 मजदूरों की गेटबन्दी समाप्त करा सवैतनिक कार्यबहाली कराने की मांग की गई ।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन की मध्यस्थता में 15 दिसंबर 2022 को हुवे लिखित समझौते के अनुसार इंटरार्क कंपनी सिडकुल पन्तनगर एवं किच्छा के 32 मजदूरों को 3 माह की OD पर उत्तराखंड राज्य से बाहर भेजा गया था ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-25-at-03.22.04.jpeg)
जब उक्त 32 मजदूरों में से 28 मजदूर 3 माह की OD पूर्ण कर वापस लौटे तो कंपनी प्रबंधन द्वारा उक्त 28 मजदूरों की 3अप्रैल 2023 से गेटबन्दी कर दी गई ।और उक्त 28 मजदूरों सहित उपरोक्त सभी 32 मजदूरों का उत्तराखंड राज्य से बाहर अविधिक रूप से स्थानांतरण कर दिया गया ।ALC व DLC महोदय द्वारा उक्त 28 मजदूरों की कार्यबहाली कराने हेतु कई बार लिखित रूप से निर्देश जारी किए गए और कानूनी कार्यवाही करने की लिखित में चेतावनी दी गई ।किन्तु इसके पश्चात भी प्रबंधन द्वारा उक्त 28 मजदूरों की आज तक भी कार्यबहाली न की गई है ।इसके पश्चात यूनियन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की और 32 मजदूरों का उत्तराखंड राज्य से बाहर अविधिक रूप से किये गए उक्त स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गई ।जिस पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा कल 24 मई 2023 को आदेश देकर उक्त 32 मजदूरों के उत्तराखंड राज्य से बाहर स्थानांतरण करने के उक्त अविधिक कृत्य पर रोक (स्टे) लगा दिया है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-25-at-03.08.13-1.jpeg)
इसलिए SDM से मांग की गई कि सभी 28 मजदूरों की सवैतनिक कार्यबहाली करा और उक्त 28 मजदूरों सहित उक्त समस्त 32 मजदूरों के उत्तराखंड से बाहर किये गए गए उक्त अविधिक स्थानांतरण पर रोक लगाकर और प्रबंधन को दंडित कर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा दिये गए उक्त आदेश दिनाँक 24/05/2023 की पालना सुनिश्चित कराने ,जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हुवे हुवे लिखित समझौता दिनाँक 15/12/2022 को एवं DLC व ALC महोदय द्वारा दिये गए उक्त निर्देशों को सख्ती से लागू कराया जाए ।अन्यथा सभी मजदूर महिलाओं ,बच्चों और क्षेत्र की अन्य यूनियनों व सामाजिक संगठनों संग मिलकर आंदोलन को उग्र करने को विवश होंगे ।आज के कार्यक्रम में सौरभ कुमार ,उदयसिंह, संजय सिंह, प्रभु दयाल ,बबलू कुमार, राजेश आर्य, भूपेंद्र पटेल ,नरेंद्र मणि त्रिपाठी ,रामबचन विशाल कुमार, मंगल सिंह ,रविंद्र सिंह ,आदि कई मजदूर साथी उपस्थित थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595