HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वनी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | नगर निकाय चुनावो में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा , कांग्रेस पार्टी ने लाव लश्कर के साथ शक्ति प्रर्दशन करते हुए मेयर की दावेदारी पेश की वही अंतिम समय में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/MATEEN.jpg)
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी एवम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/FB_IMG_1642325256922.jpg.webp)
शोएब अहमद की जोड़ी ने अपने समर्थको के साथ एसडीएम कोर्ट पहुँचकर समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन कर नगर निकाय मेयर पद के लिए चुनावो को त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया
बनभूलपुरा में वोटरों को डरा धमका कर वोट लेने वाले अब फायदा नहीं उठा पायेंगे-सपा नेता शोएब सिद्दीकी
सपा की दावेदारी से दोनों पार्टियों में मची खलबली
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/15_01_2017-15bjpcong1.jpg)
यदि बात की जाये तो काफी लंबे अरसे से हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी एवम शोएब अहमद के मध्य दूरिया नज़दीकियों में हुई तब्दील वही शोएब अहमद ने कहा कि आजतक जो पार्टी बनभूलपुरा के वोटरों को डरने ढकने की राजनीति करते हुए हमारे वोटो से सत्ता में काबिज़ होते आये है अब इस बात का फायदा नहीं उठा पायेंगे नगर निकाय चुनावो में समाजवादी पार्टी अपने लोगो के साथ खड़ी है
इस बार के चुनावो बनभूलपुरा का वोटर ऐसी पार्टी को आईना दिखाएगी जो दशकों से बनभूलपुरा के वोरटो को गुमराह कर वोट लेती है और कुर्सी मिलने के बाद दरकिनार करते हुए अगले चुनावो तक भूल जाती है जब जब चुनाव आते है कभी लाल निशान कभी खंबे गाड़ कर आवाम को डराती थी
शोएब अहमद,,,,,राज्य बने आज ( 25 ) वर्ष हो गए लकिन आज भी बनभूलपुरा की आवाम को मुलभुत सुविधाएं पानी , स्वास्थ सेवाएं , शिक्षा , सड़के नहीं मिली – शोएब अहमद ने कहा ये वही नेता है जिनको चुनावो में बनभूलपुरा की आवाम के दुःख दर्द केवल मंचो पर खड़े होकर भाषणों में दिखाई देते है
परंतु कुर्सी मिलने बाद पलट कर तक नहीं देखते शोएब अहमद ने कहा अब समाजवादी पार्टी ऐसे नेताओ के चेहरे को बेनक़ाब करेगी और बनभूलपुरा की आवाम की हक़ हकूकों की लड़ाई लड़ेगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595