श्री रामलीला मैदान में अहिरावण वध,नरंतक वध,रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा की लीला का मंचन…देखे VIDEO

श्री रामलीला मैदान में अहिरावण वध,नरंतक वध,रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा की लीला का मंचन…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

भरी बारिश के बाबजूद रामभक्त रामलीला मंचन एवं रावत वध पुतला दहन तक मैदान में भारी सख्या में मौजूद रहे

सुन लंकेश सकल गुण तोरे।
ताते तुम अतिशय प्रिय मोरे।।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |आज श्री रामलीला मैदान में अहिरावण वध, नरंतक वध, रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा की लीला का मंचन

व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री जी के द्वारा किया गया। राम रावण युद्ध का वर्णन करते हुए व्यास जी कहते हैं
रावण जब ही विभीषण त्यागा ।
भयहु विभव बिनु तब ही अभागा।।
अर्थात रावण ने जिस क्षण विभीषण का त्याग किया उसी क्षण वह अभागा वैभव हीन हो गया ।राम रावण युद्ध में जब मायावी रावण श्री राम के कई बार प्रहार करने पर भी नहीं मरता है तब विभीषण ने ही उन्हें बताया कि

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की राडार पर हल्द्वानी का एक नामी ज्वेलर्स खरीदना है चोरी का माल

रावण की नाभि में अमृत है आप पहले नाभि का अमृत सुखाइए तभी रावण का वध हो सकता है। ऐसा सुनकर भगवान श्रीराम ने 31 तीर एक साथ रावण की नाभि पर मारे तब जाकर रावण मरणासन्न होकर जमीन पर गिर पड़ा और पूरा पंडाल भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा ।

यह भी पढ़ें 👉  भू माफियाओं द्वारा रेलवे की भूमि को सौ \ पाँच सौ रुपये के स्टाम्प में बेचे जाने के बारे में क्या कहना है याचिकाकर्ता का देखे VIDEO

मरणासन्न रावण से श्री राम कहते हैं
सुन लंकेश सकल गुन तोरे।
ताते तुम अतिसय प्रिय मोरे ।।
अर्थात हे लंकापति सुनो तुम्हारे अंदर उपयुक्त सभी गुण हैं इससे तुम मुझे अत्यंत प्रिय हो ।भगवान श्री राम की दयालुता देखकर सभी वानर सेना प्रभु की जय जयकार करने लगी।

रामलीला मंचन के दौरान सुंदर और भव्य आतिशबाजी का का प्रदर्शन रामलीला संचालन समिति द्वारा किया गया। इसके पश्चात रावण का 55 फुट ऊंचा पुतला भगवान श्री राम जी के स्वरूप द्वारा जलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का सामान खरीदने वाले नशे के कारोबार को दे रहे बढ़ावा

आज श्री रामलीला मैदान में अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन

अजेय जी-

पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट – ,

नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला-

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय –

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह

– तरुण बंसल, साकेत अग्रवाल – रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल,- भवानी शंकर नीरज, मनोज गुप्ता – राजेंद्र अग्रवाल, – तनुज गुप्ता – संजय गुप्ता टिल्लू, -हरिमोहन अरोरा, शम्मी भाई ,भगवान सहाय , अमित आसवानी,-उपस्थित रहे।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...