जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों का CBSE board परीक्षा 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज 31.07.2022 को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में सम्मानित करते हुए बच्चों को कड़ी मेहनत व परिश्रम करने तथा उनके माता-पिता को अपना अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी गई है।

सभी बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक अर्जित किए गए हैं जिसकी सराहना करते हुए लगातार इसी प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा शीर्ष स्थानों पर जाकर नैनीताल पुलिस परिवार का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं भी दी गई है। एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों के लिए Career Counselling Session भी आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। Career Counselling में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए Career Counseller/expert तथा नैनीताल पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर लक्ष्य चिन्हित कर सफलता पा सकें।


1- कु0 भूमिका पुत्री निरीक्षक कैलाश भैसोडा, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी- हाईस्कूल 95%
2- देवराज वर्मा , पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा- इण्टर 91.8%
3- गौरव जोशी पुत्र कानि0 आनन्द जोशी, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी इण्टर 91%
4- कु0 अनुष्का आर्या पुत्र उ0नि0 अनिल कुमार, कोतवाली हल्द्वानी हाईस्कूल 92%


5- कु0 प्रशस्ति चन्द्रा पुत्री कानि0 परवीन कुमार, थाना मुखानी हाईस्कूल 90.2%
6- अंशुल कुमार पुत्र श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल हाईस्कूल 89.4%
7- कु0 अंतरा कुमारी श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल, हाईस्कूल 89.2%
8- कु0 दीवांजलि पुत्री हे0 का0 प्रो0 खुशाल सिंह नगरकोटी, कोतवाली हल्द्वानी इण्टर 88%
9- कु0दमनजीत बल पुत्री कानि0 मनजीत सिंह, थाना चोरगलिया हाईस्कूल 88%
10- कु0 तनु पुंडीर पुत्री कानि0 राजेन्द्र पुंडीर, कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 87.5%


11- कु0 आंकाक्षा बिष्ट पुत्री मंजू सिंह बिष्ट, डे0 हवालात हाईस्कूल 87.2%
12- कु0 स्नेहा जोशी पुत्री उ0नि0 रेडियो नैनीताल एम0एम0 जोशी, इण्टर 87%
13- कु0 मानसी मेहर, पुत्री कानि0 अर्जुन सिंह मेहर थाना बनभूलपुरा, इण्टर 87%
14- निखिल सिंह पुत्र कानि0 महेन्द्र सिंह थाना भीमताल हाईस्कूल 86.6%
15- कु0 सोनी मेहर पुत्री कानि0 बसंन्त मेहर हमराह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल इण्टर 86%
16- कु0 प्रज्ञा सिंह पुत्री महिला कानि0 शकुंतला थाना तल्लीताल हाईस्कूल 85%


17- कु0 आयुषी गोस्वामी पूत्री कानि0 ललित गिरी डे0 हवालात हल्द्वानी, हाईस्कूल 85%
18- निखिल वर्मा पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा, हाईस्कूल 82%
19- कु0 प्रियांशी रानी पुत्री म0कानि0 संतोष रानी थाना बनभूलपुरा हाईस्कूल 81.2%
20- आयुष कोहली पुत्र उ0नि0 नारायण कोहली हाईस्कूल 80.4%
21- हिमाशुं कम्बोज पुत्र कानि0 लेखराज कम्बोज चौकी बैलपडाव थाना कालाढुंगी हाईस्कूल 80%
22- प्रियांशु सिंह पुत्र कानि0 महेंन्द्र पाल कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 80
23- कु0 खुशी आर्या पुत्री कानि0 दीप चन्द्र हाईस्कूल 79.8%
उक्त कार्यक्रम में जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहली क्षेत्राधिकारी एप्स, श्रीमती विभा दिक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल सभी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595