संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-70.jpg)
हल्द्वानी। नैनीताल जिले का चार्ज संभालते ही सूत्रों के अनुसार लंबे समय से कई लोग एसओजी की टीम में जमे हुए थे, जिनकी शिकायत भी आला अधिकारियों के पास गई थी। जिसके चलते ही एसएसपी द्वारा एसओजी की टीम को भंग किया गया है। पंकज भट्ट ने कहा कि अब परफॉर्मेंस के आधार पर एसओजी की टीम का गठन किया जाएगा। पंकज भट्ट ने कहा कि अब परफॉर्मेंस के आधार पर एसओजी की टीम का गठन किया जाएगा। मिडिया से रूबरू होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा की ट्रैफिक की समस्या और नशे के बढ़ते कारोबार को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा, क्योंकि पर्यटन क्षेत्र होने के चलते नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बड़े पैमाने पर दूरदराज क्षेत्र से पर्यटक आएंगे। ऐसे में कोविड-19 के नियमों को देखते हुए पर्यटन की गतिविधियों को सुचारू किया जाएगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595