संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। उक्त क्रम में डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी क्राइम नैनीताल, हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के द्वारा थाना बनभूलपुरा के गाँधीनगर मोहल्ले में निवास करने वाले 03 अपराधियों क्रमशः
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/lxsj1jhriv3jyugb_1581670742.jpg)
1- नीरज सोनकर पुत्र ओमप्रकाश सोनकर निवासी गाँधीनगर वार्ड नं0-27 थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 38 वर्ष,
2- रंजना उर्फ राजन सोनकर पुत्र स्व0 डोरी लाल सोनकर निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष,
3- वीरु • सोनकर पुत्र स्वo डोरी लाल सोनकर निवासी उपरोक्त उम्र 47 वर्ष
जो काफी वर्षों से गाँधीनगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी कर युवाओं को नशे की लत लगाकर बर्बादी की कगार पर धकेल रहे थे। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी द्वारा गोपनीय तरीके से सूचना संकलन कर पुलिस रेगूलेशन में विवरणनुसार अपराधिक इतिहास ज्ञात कर उपरोक्त तीनों अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखकर लगातार निगरानी की जायेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595