संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मरीजों के लिए अच्छी खबर, डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाइयां मिलने लगी है। आज दिनांक 14 मार्च मंगलवार को डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दवा वितरण केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-14-at-07.46.15.jpeg)
मेडिसिन, ई0एन0टी0, डेन्टल, सर्जरी, न्यूरो, स्किन, पीडिया आदि से संबंधित 667 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। विदित हो कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय डा0 धन सिंह रावत व स्वास्थ्य सचिव के दिशा-निर्देशन में डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व फार्मेसी विभाग के सहयोग से ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाइयां मुहैया कराने के लिए पहल की जिसके चलते आज मंगलवार से ओ0पी0डी0 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां मिलने लगी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/DR-ARUN-JOSHI-.jpg)
प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने बताया कि डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दवा वितरण केन्द्र स्थापित किया गया है जहां फार्मेसी विभाग के फार्मसिस्टों द्वारा ओ0पी0डी0 मरीजों को निःशुल्क गुणवक्तायुक्त दवाइयांे का वितरण किया जा रहा है, भविष्य में यथाशीघ्र स्वामी राम कैंसर संस्थान में भी ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को निःशुल्क कैंसर की दवाइया मुहैया करायी जायेगी, जिसके लिए फार्मेसी को खोलने का स्थान चिन्हित कर लिया गया है, जिसका लाभ कैंसर रोगियों को मिलेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595