प्रदेश कार्यकारिणी भंग

प्रदेश कार्यकारिणी भंग
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 5 नवंबर को बद्रीनाथ में संपन्न हो गई जिसमें लगभग 150 व्यापारी प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। प्रदेश के 14 जिलों के प्रतिनिधि तथा प्रांतीय पदाधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वमत से निम्न प्रस्ताव पारित किए –

  1. संगठन के संविधान में कई बिंदुओं पर संशोधन किया गया जाना जरूरी था अतः संशोधित प्रतिलिपि तैयार की गई जिसमें चर्चा के बाद संशोधन किए गए और संशोधित प्रति में सभी प्रतिभागी प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर किए गए और संविधान संशोधन को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
  2. जिला कार्यकारिणीयों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उस जिले के प्रभारी एवं प्रांतीय पदाधिकारियों से जिला इकाई का तालमेल बेहतर करने पर जोर दिया गया।
  3. वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है अतः सदन में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति हो तो इस कार्यकाल को आज ही भंग कर नई कार्यकारिणी चुनाव की तैयारी प्रारंभ की जाए। इस पर सदन ने एकमत होकर वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने के ऊपर सहमति जताई।
  4. बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विजय प्रकाश जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष) दिल्ली, श्री किशोर भाई खारावाला (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मुंबई, श्री मुकुंद मिश्रा (वरिष्ठ महामंत्री) कानपुर, ने मरणोपरांत स्वर्गीय श्री यशपाल अग्रवाल, स्वर्गीय श्री अरविंद मंगल, स्वर्गीय श्री उमेश अग्रवाल एवं स्वर्गीय श्री नेमचंद चंदोक को व्यापार शिरोमणि/व्यापार भूषण सम्मान से अलंकृत किया साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संगठन के संस्थापक श्री बाबूलाल गुप्ता जी को व्यापार शिरोमणि सम्मान दिया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संगठन के पथ प्रदर्शक को सम्मानित करने व अपने संगठन के वरिष्ठ सहयोगियों को अलंकृत करने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की सराहना की।बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, वासुदेव कंडारी, अंकुर खन्ना,कबूल सिंह पंवार, राज कुमार भुड्डी, पवन कुमार जोशी,विपिन गुप्ता,कुसुम दिगारी,सत्यभान गर्ग, विवेक अग्रवाल,सुभाष बडौनी, बबलू नेगी,सौरभ भूषण शर्मा, सुरेश गुलाटी जी सहित 14 जिलाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री शांति जीना,एन सी तिवारी,रूपेंद्र नागर, हितेंद्र भसीन,दिगंबर वर्मा, महेश जोशी, हर्ष वर्द्धन पांडे, गड़वाल प्रभारी सुरेश बिस्ट, कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबड़ा, अनिल खुलासा, राजेश बंसल, सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।