संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
आज दिनांक11.12.2022 को वार्ड नंबर 7 एवं 15 में स्वच्छता की निगरानी हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय सफाई निरीक्षक, मैजिक जिनी कंपनी के प्रतिनिधि, बैंणी सेना की बहन आदि उपस्थित रहे. निम्न कारवाई की गई-
1.सभी व्यापरियों से डस्टबीन रखने और कूड़ा वाहन में कूड़ा देने,बैंणी सेना की बहनों को ही यूजर चार्ज देने की अपील की गई.
2.सड़कों, नालियों में कूड़ा ना फेंकने की अपील की गई
3.सफाई कर्मचारी ममता का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया. माह दिसंबर का वेतन रोकते हुए तीन दिन में अपने क्षेत्र के सभी रोड,नाली को साफ करने और प्रत्येक दिन सफाई नायक की निगरानी में 8 घंटे कार्य करते हुए अपने निर्धारित क्षेत्र को साफ रखने के निर्देश दिए गए.
4.सफाई नायक की भी जिम्मेदारी नियत की जाती है. आप के वार्ड में जो भी कर्मचारी निर्धारित समय तक, मानक अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है उनके संबंध में प्रत्येक दिन सूचना प्रस्तुत करें.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595