Ad

पानी के लिए धरने प्रदर्शन कर सुर्खियों में रहकर नेतागिरी चमकाने वाले गाड़िया सड़को की धुलाई में पानी की बर्बादी रोकने में नाकाम ?

पानी के लिए धरने प्रदर्शन कर सुर्खियों में रहकर नेतागिरी चमकाने वाले गाड़िया सड़को की धुलाई में पानी की बर्बादी रोकने में नाकाम ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में पीने के पानी को लेकर आए दिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा धरने प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के अधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ की जाती है नारेबाजी | वही सुर्खियों में रहने के लिए पुतले दहन चक्का जाम कई प्रकार के धरने प्रदर्शन करते हुए पानी की मांग की जाती है ,

यह भी पढ़ें 👉  डीजीपी उत्तराखंड ने कुमाऊं के जनपद पुलिस प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक, गौरव शक्ति योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु बांटे गए मोबाइल फोन और सिम>>VIDEO

विभागीय अधिकारियों एवं सरकार को लगातार कोसने का काम किया जाता है वही इसका दूसरा पहलू भी देखने को मिलता है महानगर हल्द्वानी अनेको वार्डो एवं कॉलोनियों – बाजार छेत्र में जनता एवम व्यापारियों के द्वारा सड़के ,गाड़ियां धोने के लिए हजारों लीटर पानी बहाया जाता है ,

सबसे एम सवाल यह है जो जनप्रतिनिधि अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए आए दिन जल संस्थान के कार्यालय एवं वार्डो रोड पर भीड़ एकत्रित कर जल संस्थान के अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं उन्हीं के वार्ड की जनता हजारों लीटर पानी बहाती ही नजर आती है , सबसे अहम सवाल ऐसे जनप्रतिनिधि जो पानी के लिए हाहाकार करते हुए आरोप लगाते दिखाई देते हैं धरने प्रदर्शन करते हैं आखिर अपने वार्डो – कॉलोनियों – बाजार छेत्र की जनता – व्यापारियो से अपील करते नजर नहीं आते हैं कि पानी का दुरुपयोग ना करें क्या धरने प्रदर्शन मात्र सुर्खियों में रहने के लिए किए जाते हैं क्या ऐसे जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य नहीं है कि जनता को जागरूक करें पानी की बर्बादी के ना करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...