नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बेहद सख्त एडवाइजरी जारी करते हुए रूस-यूक्रेन यूद्ध और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में हुए हालिया सांप्रदायिक हिंसा की कवरेज को लेकर सैटेलाइट चैनलों को कड़ी फटकार लगाई है। केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 में निर्धारित प्रावधानों के तहत मंत्रालय ने चेतावनी दी कि आवश्यक समझे जाने पर केंद्र सरकार किसी चैनल या कार्यक्रम के प्रसारण को विनियमित या प्रतिबंधित कर सकती है। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कुछ चैनल घटनाओं और घटनाओं को इस तरह से कवर कर रहे हैं जो गैर-प्रामाणिक, भ्रामक, सनसनीखेज प्रतीत होता है। इसके साथ ही वे सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा और टिप्पणियों का उपयोग करते हैं शालीनता को ठेस पहुंचाते हैं।
विशेष रूप से, मंत्रालय ने रूस-यूक्रेन संघर्ष और हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक झड़पों की कवरेज पर आपत्ति जताई।
इस बीच, मंत्रालय ने चैनलों पर जहांगीरपुरी हिंसा के कवरेज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया। एडवाइजरी में आरोप लगाया गया है कि टीवी चैनलों के कवरेज में भड़काऊ सुर्खियां और हिंसा के वीडियो शामिल हैं जो समुदायों के बीच सांप्रदायिक नफरत को भड़का सकते हैं और शांति और कानून व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595