थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने युवाओं में बढ़ नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से मेडिकल स्टोर एवं औषधि विक्रेताओं से अपील करते हुए दिए सख्त निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

आज दिनांक 02 अप्रैल 2022 को श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा की अध्यक्षता एवं हल्द्वानी मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री नरेंद्र साहनी, की उपस्थिति में थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम करने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त मेडिकल स्टोर एवं औषधि विक्रेताओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्टी में मेडिकल स्टोर एवं औषधि विक्रेताओं को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

➡️ थानाध्यक्ष बलपुरा द्वारा समस्त मेडिकल स्वामियों को स्पष्ट तौर पर हिदायत दी गई है कि नारकोटिक्स श्रेणी की दवाइयों के विक्रय के दौरान अपने मेडिकल स्टोर पर अभिलेखीकरण करते हुए वैद्य प्रिसक्रिप्शन (prescription) पर ही एन आर एक्स कैटेगरी की दवाइयां बिक्री की जाए।
➡️ बनभूलपुरा क्षेत्र में युवाओं में बढ़ नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु मेडिकल स्टोर्स स्वामियों से अपील की गई है कि वह किसी भी व्यक्ति को सिंगल निडिल ना बेची जाए।
➡️समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों को यह भी हिदायत दी गई है कि रमजान माह के पश्चात मेडिकल स्टोर रात्रि 11:00 बजे के पश्चात ना खोले जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  कर्फ्यू के दौरान मुख्य चौराहो पर सतर्क पुलिस प्रशासन


➡️थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी गई है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर का अवैध तरीके से नशे के इंजेक्शन व टेबलेट आदि बिक्री करने में संलिप्ता पाई जाएगी तो उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रविधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  क्या ऐसे थमेगा कुमाँऊ में वैश्चिक महामारी का कहर

उक्त गोष्ठी में श्री संजय त्यागी कोषाध्यक्ष, अहरी संदीप जोशी महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी तथा बनभूलपुरा के समस्त मेडिकल स्टोर स्वामी भी मौजूद रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...